बिग बॉस 19 : अशनूर-अभिषेक ने तोड़ा अहम रूल, पूरे घर को मिली सजा

KNEWS DESK – टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस हफ्ते फिर से बड़े ड्रामे और ट्विस्ट से भर गया है। हाल ही में बसीर अली और नेहल चुडासमा के डबल एविक्शन के बाद घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है। अब घर के अंदर अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की हरकतों ने सभी का ध्यान खींच लिया है। दोनों ने शो का एक बड़ा रूल तोड़ दिया, जिसकी सजा पूरे घर को भुगतनी पड़ी।

अशनूर-अभिषेक ने किया नॉमिनेशन पर चर्चा

दरअसल, अशनूर और अभिषेक ने घर के अहम नियम का उल्लंघन करते हुए नॉमिनेशन पर आपस में चर्चा कर ली। यह बात बिग बॉस को बिल्कुल नागवार गुज़री। उन्होंने तुरंत घर के कैप्टन मृदुल तिवारी से इस मामले पर फैसला लेने को कहा। मृदुल ने दोनों को सजा ना देने का निर्णय लिया, लेकिन बिग बॉस ने अपना दांव खेलते हुए अशनूर और अभिषेक को छोड़कर बाकी सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1982516125465469340

गौरव खन्ना ने खोला मोर्चा

मेकर्स द्वारा जारी नए प्रोमो में असेंबली रूम में सभी घरवाले इस मामले पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुनिका सदानंद अशनूर और अभिषेक को गलत बताते हुए उन्हें सजा देने की बात करती हैं, लेकिन गौरव खन्ना उनके बचाव में उतर आते हैं। गौरव कहते हैं, “एक गलती तो माफ होनी चाहिए।” इस पर अमाल मलिक और शहबाज बदेशा उनसे भिड़ते दिखते हैं। प्रोमो में माहौल इतना गरम हो जाता है कि घर में एक बार फिर से टीमों में बंटवारा नजर आता है।

डबल एविक्शन से हिला घर का माहौल

वीकेंड का वार में हुए डबल एविक्शन ने पहले ही घरवालों के होश उड़ा दिए थे। बसीर अली और नेहल चुडासमा के बाहर होने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स अब ज्यादा सतर्क नजर आ रहे हैं। हालांकि, नॉमिनेशन के नए ट्विस्ट ने फिर से सभी को असमंजस में डाल दिया है।