बिग बॉस 19: तान्या मित्तल के सपोर्ट में अमाल मलिक भिड़े बसीर और जीशान से, दोस्ती में पड़ी दरार

KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। हर एपिसोड के साथ शो में ड्रामा, इमोशन और कंटेस्टेंट्स के बदलते रिश्ते दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें घर के पक्के दोस्तों के बीच भी दरार देखने को मिल रही है। खासकर तान्या मित्तल के लिए खड़े हुए अमाल मलिक अपने ही दोस्तों बसीर अली और जीशान कादरी से भिड़ते नजर आए।

तान्या मित्तल पर पर्सनल कमेंट

नॉमिनेशन टास्क के दौरान कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल पर उनकी मां को लेकर तंज कसा। इस पर तान्या फूट-फूटकर रो पड़ीं। तान्या को रोता देख कई घरवाले उनके पास पहुंचे और उन्हें संभाला। हालांकि, इस मुद्दे पर सीधे तौर पर सिर्फ गौरव खन्ना और अमाल मलिक ने ही कुनिका को उसकी गलती बताई। वहीं कैप्टन होने के बावजूद बसीर अली चुप्पी साधे रहे।

अमाल का फूटा गुस्सा

लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अमाल ने इस मामले को लेकर बसीर अली और जीशान कादरी पर सवाल उठाए। अमाल ने बसीर को फटकार लगाते हुए कहा— “बसीर तुम्हें जहां खड़ा होना चाहिए वहां खड़े नहीं होते। मैं कैप्टन होता तो मैं लड़ लेता।”
जीशान के साथ भी अमाल की बहस हो गई। जीशान ने कहा कि उन्होंने कैमरे पर कुनिका के रवैये को गलत बताया, जिस पर अमाल ने पलटकर जवाब दिया— “कैमरे में बोलने से कुछ नहीं होता, जब टास्क हो रहा था तभी बोलना चाहिए था।”

दोस्ती पर संकट

इस प्रोमो के बाद साफ है कि आने वाले एपिसोड में दोस्ती और रिश्तों की परीक्षा होगी। अब तक पक्के माने जाने वाले ग्रुप में दरारें नजर आ रही हैं। वहीं सलमान खान ने हाल ही में वीकेंड का वार में अमाल को ‘वेक अप कॉल’ दी थी, जिसके बाद से अमाल घर में ज्यादा एक्टिव हो गए हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखते दिख रहे हैं।

इस बार नॉमिनेशन की लिस्ट में चार कंटेस्टेंट्स हैं— नगमा मिराजकर, अवेज दरबार, नतालिया जानोसेजक और मृदुल तिवारी। अब देखना होगा कि आने वाले वीकेंड में किसका बिग बॉस का सफर खत्म होता है।