KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय दर्शकों के बीच लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में शो में कैप्टेंसी टास्क का आयोजन हुआ, जिसने घरवालों के बीच जमकर हलचल मचा दी। बसीर अली खान के बाद अब संगीतकार और सिंगर अमाल मलिक को घर का नया कैप्टन बनने का मौका मिला है। उनकी कैप्टेंसी से सोशल मीडिया पर फैंस बेहद उत्साहित हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।
बीबी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स टास्क
कैप्टेंसी टास्क के दौरान बिग बॉस ने घरवालों को दो टीमों—रेड और ब्लू—में बांटा। रेड टीम: मृदुल, प्रणित, अभिषेक, तान्या, अवेज, अमाल, अशनूर और फरहाना। ब्लू टीम: नीलम, कुनिका, बसीर, शहबाज, जीशान, गौरव, नगमा, नेहल और नतालिया।
https://x.com/BBossLivefeed/status/1965832156829331776
टास्क में कुल चार राउंड खेले गए। पहला राउंड: ब्लू टीम ने बोर्ड पर तान्या का नाम लिखा, लेकिन रेड टीम ने बाजी मारी। दूसरा राउंड: सबसे अनहाइजीनिक कंटेस्टेंट के तौर पर रेड टीम ने शहबाज और ब्लू टीम ने अभिषेक का नाम लिखा। नतीजा फिर रेड टीम के पक्ष में गया। तीसरा राउंड: टॉक्सिक कंटेस्टेंट के लिए रेड टीम ने फरहाना का नाम चुना और इस बार जीत ब्लू टीम को मिली। चौथा राउंड: खून चूसने वाले कंटेस्टेंट की श्रेणी में ब्लू टीम ने कुनिका का नाम लिखा, लेकिन रेड टीम ने यह राउंड जीत लिया।
https://x.com/BB24x7_/status/1965796370448805948
रेड टीम की जीत और अमाल की कैप्टेंसी
चार में से तीन राउंड जीतकर रेड टीम टास्क की विजेता बनी। इसके बाद टीम के आठ सदस्यों को आपसी सहमति से तीन नाम चुनने थे, जिनमें से एक नया कैप्टन बनना था। इस प्रक्रिया में अमाल मलिक ने बाजी मार ली और घर के नए लीडर घोषित कर दिए गए।