बिग बॉस 19: अमाल मलिक की पलटी ने उड़ाए होश, सिंगर ने अवेज दरबार से मांगी माफी

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते ड्रामा और भी ज्यादा हाई हो गया है। सिंगर अमाल मलिक का दोहरा चेहरा घरवालों और ऑडियंस दोनों के सामने आ गया है। शुरुआत से ही अमाल को नगमा मिराजकर और अवेज दरबार के खिलाफ लोगों को भड़काते हुए देखा गया था। वो कई बार उनकी चुगली करते नजर आए, यहां तक कि घरवालों के सामने उन्हें पति-पत्नी तक कह डाला।

लेकिन नॉमिनेशन टास्क ने खेल बदल दिया। अवेज को नॉमिनेट करने के बाद अमाल अचानक पलटी मारते नजर आए और सबके सामने जाकर उनसे माफी मांग ली।

अवेज से मांगी माफी

तान्या मित्तल जब अमाल की चुगली अवेज से कर रही थीं, तभी अमाल ने बीच में सफाई देते हुए कहा- ‘हम लोगों के बीच जो भी हो रहा है, बाहर जाकर देख लेंगे।’ इसके बाद उन्होंने अवेज से कहा- ‘सॉरी अगर तुझे बुरा लगा।’

अवेज ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि नॉमिनेशन से तो साफ दिखता है कि अमाल उन्हें बाहर करना चाहते हैं। इस पर अमाल बोले- ‘हां, बाहर से वैसा ही दिखता है, लेकिन ऐसा नहीं है।’

बसीर से तुलना

अवेज ने अमाल से साफ पूछा कि उनका रिश्ता बसीर अली से ज्यादा गहरा है या नहीं। इस पर अमाल ने ‘हां’ कहकर सबको चौंका दिया। अमाल की ये स्वीकारोक्ति देखकर फैंस और घरवाले दोनों ही हैरान रह गए।

बातचीत के आखिर में अमाल ने अवेज को गले लगाकर माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा उन्हें चोट पहुंचाने का नहीं था। हालांकि, शो के दर्शकों ने इसे अमाल की ‘पलटी’ करार दिया और सोशल मीडिया पर उन्हें ‘दोगला’ तक कह डाला।