KNEWS DESK – सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। हर एपिसोड में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं, जिससे शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। हाल ही में हुए नॉमिनेशन ड्रामे के बाद घर में कैप्टेंसी टास्क आयोजित किया गया, जिसमें कंटेस्टेंट्स ने जमकर मेहनत की।
अमाल मलिक का कार्यकाल खत्म
पिछले कुछ हफ्तों से घर के कैप्टन रहे म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक का कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है। अमाल ने इस बार कैप्टेंसी टास्क में संचालक की भूमिका निभाई और कंटेस्टेंट्स को टास्क पूरा कराने में अहम जिम्मेदारी निभाई।
कैप्टेंसी टास्क का रोमांच
टास्क के दौरान घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। टीम A में तान्या, अशनूर, शहबाज, अभिषेक, नीलम, जीशान और मृदुल थे। वहीं टीम B में बसीर, आवेज, कुनिका, फरहाना, प्रणीत, नेहाल और गौरव शामिल हुए। टास्क का थीम सोने के बिस्कुट इकट्ठा करने पर आधारित था और दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
मुकाबले के बाद कैप्टेंसी की रेस में अभिषेक, अशनूर, जीशान, मृदुल, तान्या, शहबाज और नीलम दावेदार बने। लेकिन फाइनल राउंड में सबको पछाड़ते हुए अभिषेक बजाज ने जीत अपने नाम कर ली।
अभिषेक बजाज अब बिग बॉस 19 के नए कैप्टन बन गए हैं। उनकी कप्तानी को लेकर घर में पहले से ही हलचल शुरू हो गई है। खासतौर पर शहबाज और नेहल के लिए यह चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि दोनों की अभिषेक से बिल्कुल भी नहीं बनती।