KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में सिर्फ गेम और ड्रामा ही नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स की इमोशनल स्टोरीज़ भी सामने आती हैं। हालिया एपिसोड में सिंगर अमाल मलिक ने अपनी मां और पिता से जुड़ी कई परेशानियों का खुलासा किया, जिसे सुनकर दर्शक हैरान रह गए।
मां के प्रेग्नेंसी स्ट्रगल का खुलासा
अमाल मलिक ने बसीर अली से बातचीत के दौरान अपनी मां की प्रेग्नेंसी के समय की कठिनाइयों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जब उनकी मां प्रेग्नेंट थीं, तो जॉइंट फैमिली में रहते हुए उन्हें बहुत कठिनाइयाँ सहनी पड़ीं। इतना ही नहीं, कभी-कभी घर में उनके साथ गलत व्यवहार भी किया जाता था। अमाल ने कहा कि उनकी मां ने इतने स्ट्रगल को सहा इसलिए परिवार आज इस मुकाम तक पहुंचा।
https://x.com/YoungVibe723/status/1968477457247342700
एक उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि उनकी मां को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपना हाथ कपबोर्ड में मार दिया था। अमाल का कहना है कि उनके माता-पिता की इस मेहनत और सहनशीलता के कारण ही वे आज इस मुकाम पर हैं।
अंकल अनु मलिक पर गंभीर आरोप
इतना ही नहीं, अमाल मलिक ने अपने पिता अनु मलिक पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि उनके पिता के गानों को रीयूज़ किया गया और उन्हें क्रेडिट तक नहीं दिया गया। अमाल बताते हैं कि एक बार उनके पिता को स्टूडियो बुलाया गया ताकि पुराने गाने की रिकॉर्डिंग करवाई जा सके।
लेकिन बाद में पता चला कि उनका गाना 3 साल पुरानी फिल्म का था और इसमें उदित नारायण की आवाज को म्यूट करके प्रस्तुत किया गया। अमाल ने कहा कि उनके पिता को ऐसा फील कराया गया कि उन्हें नया अवसर दिया जा रहा है, जबकि असल में उन्हें फेक रिकॉर्डिंग के लिए इस्तेमाल किया गया।
अमाल मलिक के ये खुलासे सोशल मीडिया और बिग बॉस 19 के दर्शकों के बीच काफी चर्चा में हैं। उनके दावे दर्शकों को न सिर्फ हैरान कर रहे हैं बल्कि इंडस्ट्री में गानों और क्रेडिट के न्यायपूर्ण इस्तेमाल पर भी सवाल उठा रहे हैं।