KNEWS DESK – सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ को एक महीना पूरा होने वाला है और अब घर के सभी कंटेस्टेंट्स के असली रंग सामने आने लगे हैं। शुरुआत में सभी ने अच्छे और फेयर बने रहने की कोशिश की, लेकिन अब गेम में साजिशों और ड्रामे की बारिश हो रही है। इस बीच, सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं अमाल मलिक, जिनका गेम प्लान धीरे-धीरे घरवालों और फैंस दोनों को हैरान कर रहा है।
अमाल मलिक का गंदा गेम
अमाल ने घर में कई ऐसी हरकतें की हैं, जिससे उनके पिता डब्बू मलिक को मीडिया के सामने माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने शो में अवेज दरबार के प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ पर टिप्पणियां कीं, जिसके बाद डब्बू मलिक ने अफसोस जताया। लेकिन अमाल रुकने का नाम नहीं ले रहे। अब वह बसीर अली और जीशान कादरी को भी अपने टारगेट में ले चुके हैं।
जीशान को लेकर नीलम को दी धमकी
अमाल ने जीशान की ड्यूटी को लेकर नीलम को साफ-साफ धमकी दी कि अगर उन्होंने जीशान की मदद की तो अमाल भी अपनी ड्यूटी नहीं करेंगे। घरवालों ने इस मुद्दे को लेकर कैप्टन अभिषेक बजाज को भी शिकायत की। इस दौरान अमाल काफी सिरीयस दिखे, लेकिन जैसे ही यह बात जीशान के सामने आई, उन्होंने पलट कर अपनी कहानी बदल दी।
झूठी सफाई और सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया
बर्तन धोते समय जीशान ने अमाल पर भड़का, तो अमाल ने अपनी सफाई में झूठ बोल दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने नीलम से कहा था, “अगर जीशान भाई की मदद करनी है तो कर लो, लेकिन ड्यूटी में मत पड़।” सोशल मीडिया यूजर्स अमाल के इस डर्टी गेम पर भड़के हुए हैं और उन्हें धीरे-धीरे हीरो से विलेन बनते देख रहे हैं।