KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस वक्त जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. घर में बने रिश्ते अब टूटते नजर आ रहे हैं. हाल ही में तान्या मित्तल और नीलम गिरी के बीच हुए झगड़े ने पूरे माहौल को गर्म कर दिया था, लेकिन अब एक नया ट्विस्ट तब आया जब अमाल मलिक और तान्या के बीच भी जोरदार बहसबाजी हो गई.
लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि तान्या और नीलम अपनी लड़ाई को सुलझाने की कोशिश कर रही थीं, तभी अमाल बीच में आ गए. इस पर तान्या ने भड़कते हुए कहा, “मेरे बीच में मत घुस, मैं तुझसे बात नहीं कर रही हूं.” अमाल ने भी गुस्से में जवाब दिया, “मैं आऊंगा बीच में, रोक के दिखा! मुझसे भिड़ना है तो भिड़ के दिखा.” दोनों की ये बहस इतनी बढ़ गई कि पूरा घर सन्न रह गया.
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1981435941421257128
अमाल ने तान्या पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जानबूझकर ड्रामा करती हैं ताकि वीकेंड का वार में उन पर बात हो. उन्होंने कहा, “इसको खुशी है कि अब पूरा वीकेंड का वार इसके ऊपर है. ये सोचती है कि घर इसी के दम पर चल रहा है.” यह सुनकर तान्या वहां से उठकर चली जाती हैं.
अब यह साफ है कि अमाल और तान्या की दोस्ती पूरी तरह खत्म हो चुकी है, और दोनों के बीच ठनाई अब आने वाले एपिसोड्स में और बढ़ेगी.
वहीं दूसरी ओर, तान्या और नीलम की दोस्ती में भी दरार आ गई है. नीलम ने तान्या को “दोगला” कहा क्योंकि वह फरहाना से बात करती नजर आईं, जिससे नीलम को गहरा झटका लगा. फरहाना से जुड़े पुराने विवाद को लेकर नीलम ने कहा कि “फरहाना ने मुझे इस घर में सबसे ज्यादा रुलाया है और तान्या उसी से बातें कर रही है.”
घर के बाकी सदस्य भी इस ड्रामे में शामिल हो गए और तान्या पर कई सवाल उठाए. अब देखने वाली बात होगी कि तान्या मित्तल किससे नई दोस्ती करती हैं और क्या वह अपने इमेज को फिर से सुधार पाएंगी या नहीं.