बिग बॉस 19: अमाल मलिक और अभिषेक बजाज की लड़ाई से हंगामा, कैप्टेंसी टास्क हुआ रद्द

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते जबरदस्त घमासान देखने को मिला। शो के लेटेस्ट एपिसोड में सिंगर और कंपोज़र अमाल मलिक तथा एक्टर अभिषेक बजाज के बीच तीखी बहस इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई और गालियों तक पहुंच गया। हालात बिगड़ते देख बिग बॉस को कैप्टेंसी टास्क ही रद्द करना पड़ा।

क्यों भड़के अमाल और अभिषेक?

कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल मलिक ने अभिषेक को अशनूर के नाम से चिढ़ाना शुरू किया। इस पर अभिषेक भड़क उठे और दोनों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। घरवालों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन माहौल और बिगड़ता चला गया।

https://x.com/Thevadeitz/status/1974145552779784650

अमाल की बड़ी धमकी

झगड़े के बाद अमाल मलिक बैडरूम एरिया में पहुंचे और वहां अपनी नाराज़गी तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और शहबाज बदेशा के सामने निकाली। इस दौरान उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने अभिषेक को धमकी देते हुए कहा – “इसके बाप को मारू मैं? इसका पूरा खानदान खत्म कर दूंगा।” हालांकि ये बातें अभिषेक ने नहीं सुनीं क्योंकि उस समय वे गार्डन एरिया में मौजूद थे। लेकिन कैमरे पर रिकॉर्ड हुई ये बातें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं और दर्शक अमाल पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।

कैप्टेंसी टास्क हुआ रद्द

इस लड़ाई के बाद घर का माहौल पूरी तरह खराब हो गया। हालात इतने बिगड़े कि जीशान कादरी, बसीर अली और अशनूर कौर ने विरोध जताते हुए माइक निकालने तक की बात कर दी। बिग बॉस ने इसे गंभीरता से लेते हुए कैप्टेंसी टास्क रद्द कर दिया और फरहाना भट्ट को दोबारा कप्तान घोषित कर दिया।

फरहाना का नया रिकॉर्ड

फरहाना भट्ट इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं जो लगातार दूसरी बार कप्तान बनीं। वहीं, अमाल और अभिषेक की लड़ाई ने घर के बाकी सदस्यों को भी दो गुटों में बांट दिया है।

अमाल मलिक का वीडियो वायरल होने के बाद ऑडियंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रही है और अभिषेक को सपोर्ट कर रही है। अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले एपिसोड्स में सलमान खान इस विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं।