बिग बॉस 19: घरवालों का सबसे बड़ा टारगेट बने अभिषेक बजाज, फैंस से मिल रहा सपोर्ट

KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने ड्रामा, टास्क और कंटेस्टेंट्स की तकरार के चलते चर्चा में है. हर सीजन की तरह इस बार भी घर के अंदर रिश्ते बदल रहे हैं, दोस्ती और दुश्मनी दोनों देखने को मिल रही है. लेकिन इन सबके बीच एक कंटेस्टेंट हैं जो लगातार घरवालों के निशाने पर बने हुए हैं—अभिषेक बजाज.

नेहल चुडासमा से जारी क्लैश

शो की शुरुआत से ही अभिषेक और नेहल चुडासमा के बीच तनातनी बनी हुई है. जब से दोनों घर में दाखिल हुए, नेहल ने उन्हें टारगेट करना शुरू कर दिया. पहले बसीर अली को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, और फिर हर दिन किसी न किसी मुद्दे पर भिड़ंत होती दिख रही है. घर में नेहल की हर कोशिश यही रहती है कि वो अभिषेक को गलत साबित करें.

कैप्टेंसी टास्क में पूरा घर खिलाफ

कैप्टेंसी टास्क के दौरान तो अभिषेक के खिलाफ घरवालों की रणनीति खुलकर सामने आ गई. कई कंटेस्टेंट्स ने साफ कहा कि किसी भी हालत में वो अभिषेक को कैप्टन नहीं बनने देंगे. इतना ही नहीं, अगर वो कैप्टन बन भी जाते हैं तो घर का कोई काम नहीं करेंगे. इस प्लानिंग में उनके अपने ग्रुप के लोग भी शामिल रहे.

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1963652808294773160

हाल ही के एपिसोड में गौरव खन्ना ने खुलकर कहा कि वह इस बार बसीर अली को सपोर्ट करेंगे, न कि अभिषेक को. वहीं उनके करीबी दोस्त भी उनकी पीठ पीछे मजाक उड़ाते नजर आए. इसके अलावा अभिषेक पर घरवालों ने राशन ज्यादा खाने और टास्क के दौरान जरूरत से ज्यादा अग्रेसिव होने के आरोप भी लगाए.

दर्शकों से मिल रही सहानुभूति

हालांकि, घरवालों के निशाने पर रहने की वजह से अभिषेक बजाज दर्शकों की नजरों में मजबूत खिलाड़ी बनते जा रहे हैं. फैन्स का मानना है कि अगर पूरा घर किसी एक कंटेस्टेंट के खिलाफ है, तो इसका सीधा फायदा उसे बाहर ऑडियंस की सहानुभूति के रूप में मिलता है.