बिग बॉस 19: कैप्टन टास्क में अभिषेक और बसीर की लड़ाई, घर का नया कप्तान बने अमाल मलिक

KNEWS DESK – सलमान खान का बिग बॉस 19 इस हफ्ते एक बार फिर रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। घर में नए कप्तान के लिए चल रहे कैप्टेंसी टास्क के दौरान घरवालों में जबरदस्त टकराव देखने को मिला। इस हफ्ते बिग बॉस ने घरवालों को दो टीमों में बांट दिया और टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच जोरदार झगड़ा हुआ।

प्रोमो में हुआ भिड़ंत

मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैप्टन बनने की होड़ में अभिषेक और बसीर आमने-सामने आते हैं। अभिषेक बोर्ड पर कुछ लिख रहे होते हैं, तो वहीं बसीर पूरे बोर्ड को खींचने की कोशिश करता है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो जाती है। प्रोमो में दिखाया गया है कि अभिषेक अपने हाथों का इस्तेमाल करते हुए बसीर को रोकने की कोशिश करते हैं। जवाब में बसीर चिल्लाने लगते हैं और अपनी शर्ट उतारकर भिड़ने के लिए आगे बढ़ते हैं।

https://www.instagram.com/p/DObmhDhEwhi/

झगड़े की इतनी गर्मी हुई कि दोनों ने टास्क में इस्तेमाल होने वाला बोर्ड पूल में फेंक दिया। इस बीच, दोनों ही घरवालों का ध्यान कैप्टन बनने से हट गया और टास्क में जो रोमांचक मोड़ आया, वह दर्शकों के लिए चौंकाने वाला रहा।

अमाल मलिक होंगे घर के नए कप्तान

हालांकि इस लड़ाई का फायदा अभिषेक और बसीर को नहीं होने वाला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क का विनर अमाल मलिक होने वाले हैं। घरवालों को मृदुल तिवारी और अमाल मलिक में से किसी एक को चुनना था और सभी की सहमति से अमाल को नया कप्तान बनाया जाएगा। इससे पहले इस हफ्ते कुनिका सदानंद और बसीर अली घर के कप्तान बन चुके हैं।