KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर दिन नए-नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में भी बिग बॉस ने ऐसा गेम खेला कि घरवाले ही हैरान रह गए। शो में जहां पहले कंटेस्टेंट्स ने आपसी बातचीत के आधार पर नॉमिनेशन किए, वहीं बाद में बिग बॉस ने अचानक ऐसा नियम लागू किया कि पूरे घर का माहौल बदल गया।
नॉमिनेशन की पूरी कहानी
एक्स के वायरल पेज ‘ग्लैम वर्ल्ड टॉक्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया की शुरुआत सामान्य तरीके से हुई। कंटेस्टेंट्स को दो-दो नाम चुनकर नॉमिनेट करना था। इस दौरान घरवालों ने रणनीति और व्यक्तिगत रिश्तों के आधार पर अलग-अलग नाम लिए। लेकिन जैसे ही नॉमिनेशन खत्म हुआ, बिग बॉस ने अमाल और नीलम की बातचीत की एक क्लिप सुनाई जिसमें दोनों नॉमिनेशन पर चर्चा करते दिखे।
बिग बॉस ने इस नियम तोड़ने वाली हरकत को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जब घरवाले नॉमिनेशन को गंभीरता से नहीं ले रहे, तो सजा सबको मिलेगी। इसके बाद अमाल को छोड़कर सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया गया।
दूसरा मौका और नया ट्विस्ट
बिग बॉस यहीं नहीं रुके। उन्होंने घरवालों को नॉमिनेशन से बचने का एक और मौका दिया। इस बार सभी सदस्यों को कन्फेशन रूम में बुलाकर उन दो कंटेस्टेंट्स के नाम बताने को कहा गया जिन्हें वे सुरक्षित करना चाहते थे। इसके बाद जिनके नाम सबसे कम बार लिए गए, उन्हें फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट में डाल दिया गया।
https://x.com/GlamWorldTalks/status/1967650436309266445
कौन-कौन फंसा नॉमिनेशन में?
इस प्रोसेस के बाद पांच कंटेस्टेंट्स ऐसे निकले जो इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए। ये नाम हैं –
- अशनूर कौर
- अभिषेक बजाज
- प्रणित मोरे
- बसीर अली
- नेहल चुडासमा
अब इन पांचों पर घर से बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है।
दर्शकों की नजरें टिकीं
इस ट्विस्ट ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि वोटिंग में किसका सफर थम जाता है और कौन बिग बॉस के घर में अपनी जगह बनाए रखता है। इतना तो तय है कि आगे आने वाले दिनों में भी शो में और धमाकेदार मोड़ देखने को मिलेंगे।