सलमान खान की गैरमौजूदगी में बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार, रोहित शेट्टी ने घरवालों को दिया आईना दिखाने वाला टास्क

KNEWS DESK-  इस बार ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला, क्योंकि सलमान खान इस एपिसोड में नज़र नहीं आए। वह अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर  की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं, जिसके चलते इस हफ्ते दर्शकों को सलमान का मजेदार अंदाज़ नहीं देखने को मिला। सलमान की गैरमौजूदगी में एकता कपूर ने शुक्रवार के एपिसोड में और रोहित शेट्टी ने शनिवार के एपिसोड में घरवालों को अपनी सख्त बातें सुनाईं, जिससे शो में काफी हलचल मच गई।

रोहित शेट्टी ने घरवालों को दिया आईना दिखाने वाला टास्क

9 नवंबर के लेटेस्ट प्रोमो में ‘सिंघम अगेन’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स को एक कठोर रियलिटी चेक दिया। इस दौरान उन्होंने वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी, सारा अरफीन खान और करणवीर मेहरा से कई सवाल किए। खासकर दिग्विजय से पूछा गया कि वह बाहर से सबके बारे में अपनी राय लेकर आए थे, तो क्या उन्होंने किसी के बारे में अपनी राय बदली या वही पुरानी राय कायम रखी। दिग्विजय ने जवाब में कहा कि वह दूसरों के अकड़ को बर्दाश्त नहीं करते, खासकर जब वह खुद अपने पिता के अलावा किसी और की अकड़ को नहीं सह सकते। इस पर विवियन डीसेना ने टिप्पणी की कि दिग्विजय की ये बातें निचले स्तर की हैं, जो बातों से शो के माहौल में गर्माहट आई।

विवियन डीसेना और दिग्विजय सिंह राठी के बीच विवाद

रोहित शेट्टी ने दिग्विजय से आगे पूछा कि उन्होंने शो में किसे और किसके व्यवहार को बदलते हुए देखा। इस पर दिग्विजय ने खुलकर कहा कि विवियन डीसेना का व्यवहार भी कई बार उन लोगों को सामने दिखता है, जिन्हें वह अपने से कमतर समझते हैं। विवियन इस पर भड़क गए और कहा कि दिग्विजय की बातों में कोई मान्यता नहीं है। फिर रजत ने भी इस चर्चा में कूदते हुए विवियन को चेतावनी दी और कहा, “कान पर रहपटे लग जाएंगे, स्टैंडर्ड!” इस बातचीत ने शो में माहौल को और भी तनावपूर्ण बना दिया।

रोहित शेट्टी ने सारा अरफीन खान को जमकर लताड़ा

इसी एपिसोड में रोहित शेट्टी ने सारा अरफीन खान को भी आड़े हाथों लिया, जब उन्होंने ईशा सिंह के बारे में एक टिप्पणी की थी। रोहित ने सारा से कहा, “एक लड़की को ये कहना कि तू इसका डायपर चेंज करती है… एक तरफ पत्नी और दूसरी तरफ वह है। आपको पता है कि आप नेशनल टेलीविजन पर कैसी लग रही हैं?” इस पर सारा ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह वीडियो जो दिखाया जा रहा है, वही सही है। लेकिन रोहित ने उन्हें कड़ा जवाब दिया, “आप बहुत ज्यादा गलत लग रही हैं, सारा।” इस घटना ने सारा को एक झटका दिया और उनके चेहरे पर निराशा साफ झलकी।

घरवालों को मिली सख्त सिख

रोहित शेट्टी का अंदाज़ हमेशा से ही सख्त और बेबाक रहा है, और इस बार उन्होंने बिग बॉस के घर में भी यही दिखाया। उनके द्वारा दिए गए फीडबैक से न केवल सारा अरफीन खान, बल्कि अन्य कंटेस्टेंट्स भी असहज महसूस करते नजर आए। रोहित ने घरवालों को यह भी समझाया कि उनके व्यवहार और बर्ताव को दर्शक देख रहे हैं, और अगर उन्हें खेल जीतना है तो उन्हें अपनी छवि को सुधारने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें-  एकता कपूर ने बिग बॉस 18 में की एंट्री, सारा अरफीन खान को “नागिन” के लिए चुना

About Post Author