KNEWS DESK – हर गुजरते दिन के साथ ‘बिग बॉस 18’ में ड्रामा और रोमांच का स्तर बढ़ता जा रहा है। घर में कुछ कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म हो चुका है, जबकि कई नॉमिनेशन में हैं और बाहर होने का खतरा झेल रहे हैं। इस हफ्ते के नॉमिनेशन में सात प्रतियोगी हैं, लेकिन शो में नया ट्विस्ट तब आया जब गुस्से में विवियन डीसेना के फेवरेट कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने अपने बर्ताव से सबका ध्यान खींच लिया। उनके इस एक्शन के चलते शो से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है। आइए जानते हैं इस झगड़े का पूरा किस्सा।
अविनाश और दिग्विजय की जोरदार भिड़ंत
‘बिग बॉस 18’ के फैन पेज पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आता है कि अविनाश मिश्रा और हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले दिग्विजय राठी के बीच बहस बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई। दोनों में पहले तो केवल तीखी बहस हो रही थी, लेकिन जल्द ही यह बहस धक्का-मुक्की में तब्दील हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे को धक्का देने लगते हैं और दूसरे घरवाले बीच-बचाव करने के लिए दौड़ पड़ते हैं।
https://x.com/iTv_Spicy/status/1856399422755876922
अविनाश ने खोया आपा, हुआ गुस्से का विस्फोट
अविनाश का गुस्सा उन्हें पहले भी मुश्किल में डाल चुका है, लेकिन इस बार बात कुछ ज्यादा ही बढ़ गई। वीडियो में दिख रहा है कि अविनाश अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते और गुस्से में भागते हुए दिग्विजय को जोर से धक्का दे देते हैं। दिग्विजय धक्के से किचन एरिया में एक कोने पर गिरते हैं और उन्हें चोट भी लग सकती है, क्योंकि धक्का बहुत जोरदार था। इस घटना के बाद दर्शकों और फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि शायद अविनाश का यह गुस्सा उन्हें शो से बाहर करवा सकता है। अभी तक इस घटना पर किसी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन बिग बॉस में हिंसा के लिए जीरो टॉलरेंस नीति है, जिससे उनके बेघर होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
https://x.com/TheKhabriTak/status/1856229039767466484
नॉमिनेशन की लिस्ट में 7 कंटेस्टेंट्स
इस हफ्ते के नॉमिनेशन की बात करें तो, अविनाश के अलावा दिग्विजय राठी, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, कशिश कपूर, चुम दरांग और तेजिंदर बग्गा भी घर से बाहर होने के खतरे में हैं। हालांकि, इन कंटेस्टेंट्स के लिए अभी तक बचने का मौका है, लेकिन अविनाश के इस गुस्से भरे एक्शन से लगता है कि वो सबसे पहले घर से बेघर हो सकते हैं।