KNEWS DESK – बिग बॉस 18 अपने फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है, और घर के अंदर का माहौल हर दिन और अधिक रोमांचक होता जा रहा है। जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, कंटेस्टेंट्स की रणनीतियां और उनके रिश्तों के समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। हाल ही में घर के अंदर राशन को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि घरवाले आपस में भिड़ते नजर आए। इस हफ्ते की चर्चित लड़ाई विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के बीच देखने को मिली, जिसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया।
चुम बनीं टाइम गॉड, राशन दांव पर लगा
पिछले एपिसोड में चुम को घर की नई टाइम गॉड बनाया गया। लेकिन उनकी एक गलती ने पूरे घर का राशन संकट में डाल दिया। बिग बॉस ने चुम से कहा कि वह घर का बचा हुआ राशन स्टोर रूम में जमा कर दें। चुम ने अपना राशन बचाते हुए बाकी घरवालों का राशन स्टोर रूम में रख दिया, जिससे घर के बाकी सदस्य नाराज हो गए। नाराजगी इतनी बढ़ी कि कई कंटेस्टेंट्स ने स्टोर रूम से राशन निकालकर खाने की कोशिश की।
बिग बॉस ने चुम के इस फैसले पर सख्त कदम उठाते हुए उन्हें टाइम गॉड के पद से हटा दिया और ऐलान किया कि बचा हुआ राशन ही पूरे हफ्ते के लिए पर्याप्त होगा।
विवियन और अविनाश की बहस
बिग बॉस के फैसले के बाद राशन को लेकर विवियन और अविनाश के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली। प्रोमो में दिखाया गया कि विवियन ने सुझाव दिया कि अगर सभी बचा हुआ राशन स्टोर रूम में रख दें, तो शायद उन्हें बिग बॉस से डबल राशन मिल सकता है।
इस पर अविनाश ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अब सबको महान बनना है। मैं किसी की बात नहीं सुन रहा।” इसके जवाब में विवियन ने कहा, “अगर तुझे लगता है कि मैं अपनी बात थोप रहा हूं, तो मत फॉलो कर।” इस बहस के बाद घर का माहौल और गर्म हो गया, और बाकी घरवाले भी इस मुद्दे पर बंटते नजर आए।
कौन होगा इस हफ्ते बेघर?
इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की सूची में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, चाहत पांडेय, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, ईशा सिंह और रजत दलाल शामिल हैं। लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, विवियन डीसेना पहले स्थान पर हैं, जबकि सारा अरफीन खान को सबसे कम वोट मिल रहे हैं। संभावना है कि इस हफ्ते सारा को घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।