Bigg Boss 18: सारा अरफीन ने करणवीर मेहरा की पर्सनल लाइफ पर किया अटैक, दो तलाकों पर उठाए सवाल

KNEWS DESK – बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से बाहर हो चुकी सारा अरफीन खान अभी भी अपनी कंट्रोवर्सी में फंसी हुई हैं। घर में रहते हुए जहां उन्होंने अपनी खेल भावना से सभी को चौंकाया, वहीं घर से बाहर आने के बाद भी वह करणवीर मेहरा के खिलाफ अपनी नफरत और गुस्से का इज़हार करने से बाज नहीं आ रही हैं। अब उन्होंने करणवीर की पर्सनल लाइफ पर हमला किया है, जिसमें उन्होंने उनके दो तलाक और महिलाओं के साथ व्यवहार को लेकर तीखा बयान दिया है।

सारा का करणवीर पर हमला

दरअसल सारा ने हाल ही में बिग बॉस के फैन पेज “BiggBoss_Tak” पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में करणवीर मेहरा के दो तलाकों को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, “अगर करणवीर को पता होता कि महिलाओं के साथ कैसे बात करनी चाहिए और उनका सम्मान कैसे करना चाहिए, तो उनका दो बार तलाक नहीं होता।” सारा ने करणवीर की पर्सनल लाइफ पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “पता नहीं करणवीर को महिलाओं के सम्मान की बात करने का अधिकार कैसे मिला, जबकि उनके पास ऐसा कुछ नहीं है।”

बिग बॉस 18: सारा अरफीन खान ने शारीरिक तकरार के बाद करण वीर मेहरा के खिलाफ  कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी; उनकी पूर्व पत्नियों के बारे में ...

करणवीर को बताया ‘जहरीला’ 

सारा ने यह भी दावा किया कि बिग बॉस के घर में करणवीर मेहरा सबसे गंदे इंसान थे। उनका कहना था कि जो लोग हमेशा महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं, वे असल में सबसे जहरीले होते हैं। सारा ने करणवीर के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके दावों और उनके कार्यों में पूरी तरह से विरोधाभास है, जो उनकी छवि को और भी खराब करता है।

सारा का कानूनी एक्शन लेने से इनकार

बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान सारा और करणवीर के बीच जमकर झगड़ा हुआ था, जिसमें सारा को चोट भी आई थी। उस समय सारा ने दावा किया था कि वह करणवीर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी। लेकिन घर से बाहर आने के बाद सारा ने अपने बयान में बदलाव करते हुए कहा कि यह सब एक गेम था, और अब यह खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा, “अब कोई कानूनी एक्शन नहीं लूंगी, क्योंकि यह सब सिर्फ एक गेम था।”

सारा अरफीन के इन तीखे बयानों ने एक बार फिर बिग बॉस 18 के फैन्स के बीच हलचल मचा दी है। वह भले ही घर से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन उनके बयान और करणवीर के खिलाफ जारी गुस्सा अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.