Bigg Boss 18: सलमान खान ने वीकेंड का वार पर अविनाश मिश्रा को लगाई फटकार, कहा- “आपने भी इस घर में कई सारे लेवल क्रॉस किए…”

KNEWS DESK – बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में एक बार फिर सलमान खान का गुस्सा देखने को मिला, जब उन्होंने अविनाश मिश्रा को उनकी टिप्पणी पर जमकर फटकार लगाई। इस बार अविनाश ने चाहत पांडे को ‘गंवार’ कह दिया, जिसके बाद सलमान ने सीधे तौर पर उन्हें सही करने की कोशिश की और उनकी अकल ठिकाने लगा दी।

चाहत से विवाद ने बढ़ाई मुश्किलें

बता दें कि वीकेंड का वार पर एक टास्क के दौरान घरवाले दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा को पूल के पास खड़ा करते हैं, जहां उन्हें एक-दूसरे से बेहतर साबित करना होता है। इस टास्क के दौरान चाहत पांडे ने विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा, “अगर विवियन कहेंगे बर्तन धोने के लिए, तो मैं बर्तन चाट-चाट कर भी धो दूंगी।” चाहत के इस बयान पर अविनाश भड़क गए और बिना किसी सोचे-समझे प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ‘गंवार’ कह दिया।

सलमान खान के साथ 'वीकेंड के वार' में नजर आएंगे स्पेशल गेस्ट, मसालेदार - Bigg Boss 18 salman khan weekend ka vaar guest Bharti Sudesh Abhishek Mallika Rajkumar Trupti

सलमान का कड़ा रुख

अविनाश की इस टिप्पणी पर सलमान खान का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सीधे अविनाश से सवाल किया, “गंवार क्या है? ये कैसी भाषा है? यह क्या बदतमीजी है?” सलमान ने अविनाश से कहा कि घर में ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, और ये बिल्कुल भी सही नहीं है। अविनाश अपनी सफाई में कहते हैं कि चाहत की हरकतें इतनी असभ्य थीं कि वह इसे एक पढ़े-लिखे इंसान की ओर से नहीं समझ पा रहे थे। इस पर सलमान ने तंज कसते हुए कहा, “अच्छा, आप पढ़े-लिखे हैं?” और फिर अविनाश को जवाब देते हुए कहा, “आपने भी इस घर में कई सारे लेवल क्रॉस किए हैं।”

Bigg Boss 18 major fight between Avinash Mishra and Chahat Pandey in the latest episode of salman khan reality show Bigg Boss 18: अविनाश ने चाहत से मांगी माफी, कहा- मैं अपनी

सलमान का संदेश

सलमान ने अपने खास अंदाज में अविनाश को यह समझाया कि घर में हर किसी को सम्मान देना चाहिए, और किसी को बेवजह नीचा दिखाने की कोई जरूरत नहीं है। सलमान ने यह भी कहा कि बिग बॉस का घर कोई व्यक्तिगत बदला लेने की जगह नहीं है, बल्कि यह एक जगह है जहां हर कंटेस्टेंट को अपने व्यवहार को सुधारने का मौका मिलता है।

अविनाश की सफाई और सलमान का फैसला

वहीं, अविनाश ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी, लेकिन सलमान खान ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि इस प्रकार की भाषा और व्यवहार शो में स्वीकार्य नहीं होगा। बिग बॉस 18 के दर्शकों को यह वीकेंड का वार काफी दिलचस्प और टेंशन से भरपूर लगा।

About Post Author