बिग बॉस 18: सलमान खान की दमदार वापसी, अविनाश और दिग्विजय को लगाई जोरदार लताड़

KNEWS DESK-  ‘बिग बॉस 18’ के आगामी वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर सलमान खान अपनी जबरदस्त मौजूदगी से सबका ध्यान खींचेंगे। इस हफ्ते का वीकेंड का वार दिलचस्प होने वाला है, जहां सलमान खान न केवल घरवालों को सबक सिखाएंगे, बल्कि हाल ही में दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा के बीच हुई हाथापाई को लेकर भी गहरी चर्चा करेंगे।

सलमान खान का दमदार अंदाज

शो के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान का अंदाज एकदम दमदार नजर आ रहा है। वह घरवालों से मजाक करते हुए पूछते हैं कि कौन-कौन जींस पहनता है। जैसे ही सलमान को यह जानकारी मिलती है कि लगभग सभी प्रतियोगी जींस पहनते हैं, वह करण वीर मेहरा को आदेश देते हैं कि वह एक जींस लेकर आएं। फिर सलमान खान अविनाश मिश्रा को टास्क देते हुए कहते हैं कि वह जींस को फाड़कर अलग कर दें।

अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी की असफलता

अविनाश मिश्रा जींस को फाड़ने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन वह इसमें नाकाम रहते हैं। इसके बाद, सलमान खान मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि जींस फटी तो नहीं, लेकिन दोनों ने इसे फाड़ने की बड़ी कोशिश जरूर की। फिर सलमान खान उन्हें ताना मारते हुए कहते हैं, “आप दोनों इस जींस को फाड़ नहीं पाए, और आप लोग बाहर जाकर क्या करेंगे?”

सलमान की लताड़

इसके बाद सलमान खान, दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा से एक और सवाल पूछते हैं, “आप दोनों ने बाहर कितने लोगों को फाड़ा है?” इस पर दिग्विजय राठी जवाब देते हैं, “किसी को नहीं।” इस पर सलमान ने दोनों को एक झटका देते हुए कहा, “आप लोग बिग बॉस के शो में आए हैं, न कि किसी मौत के संग्राम शो में।” सलमान की यह बात सीधे तौर पर दोनों को सीधा सबक देती है और यह साफ कर देती है कि बिग बॉस जैसे मंच पर खेलना, और बाहर की दुनिया में हंगामा मचाना, दोनों अलग-अलग बातें हैं।

शो में बढ़ेगा ड्रामा

इस वीकेंड का वार में जहां सलमान खान ने अविनाश और दिग्विजय को उनकी हरकतों पर लताड़ा, वहीं उनकी बातचीत से यह भी साफ हो गया कि सलमान ने इस बार प्रतियोगियों को उनके असली व्यक्तित्व का अहसास कराया है। शो के अगले एपिसोड्स में प्रतियोगियों के बीच बढ़ते तनाव और ड्रामे को देखकर दर्शक और भी ज्यादा उत्साहित होंगे।

प्रोमो ने मचाया धमाल

कलर्स टीवी ने प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा, “वीकेंड का वार में मिलेगा अविनाश और दिग्विजय को लेसन। देखिए बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार, शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे सिर्फ कलर्स और जियो सिनेमा ऑफिशियल पर।” इस प्रोमो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और अब दर्शकों को शनिवार और रविवार की रात का बेसब्री से इंतजार है।

‘बिग बॉस 18’ का वीकेंड का वार इस बार एक अलग ही मूड में होगा, जहां सलमान खान की धमाकेदार वापसी के साथ-साथ प्रतियोगियों के बीच और भी ज्यादा तना-तनी देखने को मिलेगी। क्या दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा की लड़ाई शो के बाकी प्रतियोगियों को प्रभावित करेगी? यह तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने जताया दु:ख, सरकार और प्रशासन पर लगाया गंभीर लापरवाही का आरोप

About Post Author