KNEWS DESK – बिग बॉस 18 में हर हफ्ते की तरह इस बार भी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस बार का वीकेंड का वार खासतौर पर चर्चा में है, क्योंकि सलमान खान ने कशिश कपूर की जमकर क्लास लगाई। कशिश का अविनाश मिश्रा के साथ एंगल बनाने को लेकर हुआ झगड़ा पूरे हफ्ते चर्चा में रहा, और इसका असर घर के अन्य सदस्यों, जैसे ईशा सिंह, करणवीर मेहरा और रजत दलाल पर भी पड़ा।
अविनाश मिश्रा के समर्थन में सलमान खान
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान खान ने वीकेंड का वार में अविनाश मिश्रा का समर्थन किया और कशिश पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कशिश से कहा, “आप फ्लर्ट करती हो, वो ठीक है। लेकिन अगर सामने वाला फ्लेवर की बात करे तो वो एंगल?” इस पर कशिश ने अपनी सफाई दी कि अविनाश ने उनके पास एंगल बनाने की बात की थी। हालांकि, सलमान ने उनकी बात को खारिज कर दिया और उल्टा उन पर ही सवाल उठा दिए।
https://x.com/whenvsayshiiii/status/1872523926817083404
सलमान की कशिश पर सख्त प्रतिक्रिया
सलमान खान ने कशिश कपूर पर आरोप लगाया कि वह मुद्दों को बढ़ाने और शो में एक्टिंग करने की कोशिश कर रही हैं। “आपने शुरुआत से ही इसे एक एक्ट में बदलने की कोशिश की है।” कशिश ने इस पर सफाई देने की कोशिश की और सलमान से कहा, “मुझे सिर्फ एक सेकंड दीजिए।” लेकिन सलमान ने उन्हें साफ शब्दों में मना कर दिया। कशिश के गुस्से भरे जवाब, “ठीक है,” ने सलमान को और भड़का दिया। उन्होंने कहा, “मेरे साथ इस तरह का बर्ताव बिल्कुल मत करना।”
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
प्रोमो के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कशिश कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स का कहना है कि कशिश शो में मुद्दों को बेवजह खींचने की कोशिश कर रही हैं, जबकि कुछ ने कहा कि उनका सलमान खान से इस तरह का बर्ताव करना उनके लिए भारी पड़ सकता है। एक यूजर ने लिखा, “कशिश को शो से बाहर कर देना चाहिए।” वहीं, कुछ यूजर्स ने सलमान के रुख का समर्थन करते हुए कहा, “यह जरूरी था, कशिश हद पार कर रही थीं।”
क्या सलमान का गुस्सा कशिश को शो से बाहर कर देगा?
बिग बॉस के इतिहास में जुबैर खान, प्रियंका जग्गा, और स्वामी ओम जैसे कंटेस्टेंट्स ने सलमान खान से टकराव किया था, जिसका नतीजा हमेशा उनके खिलाफ रहा। कशिश कपूर ने न सिर्फ अविनाश मिश्रा के साथ अपने एंगल को लेकर विवाद खड़ा किया बल्कि सलमान खान के गुस्से का भी सामना किया।