KNEWS DESK, बिग बॉस 18 के फैमिली वीक में चाहत पांडे की मां ने शो में आकर धमाल मचा दिया। उन्होंने अविनाश मिश्रा पर जमकर इल्जाम लगाए और उन्हें फटकार लगाई। इस दौरान अविनाश ने बिना किसी प्रतिक्रिया के उनकी सारी बातें सुनी। हालांकि चाहत की मां ने कुछ ऐसे दावे किए, जो असल में पूरी तरह से झूठे साबित हुए। अब बिग बॉस ने इस झूठ का पर्दा फाश कर दिया है और सलमान खान ने नेशनल टीवी पर उनके एक राज से पर्दा उठा दिया है।
चाहत की मां ने शो के दौरान अविनाश से कहा था कि वह अपनी बेटी पर इतना भरोसा करती हैं कि वह अपनी बेटी की शादी अंधे लड़के से भी कर सकती हैं और वह चुपचाप यह सब कर लेगी। चाहत की मां का दावा था कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और वह किसी से नहीं डरतीं। इस पर अविनाश ने करणवीर मेहरा से कहा था कि शो के सेट पर चाहत के लिए गिफ्ट, फूल और कार्ड आते थे। हालांकि करणवीर ने अविनाश को चुप करवा दिया और कहा कि यह लड़की की बात है।
सलमान खान ने खोली चाहत की पोल
अब बिग बॉस के नए प्रोमो में सलमान खान ने चाहत पांडे के एक राज से पर्दा उठाया है। सलमान ने कहा, “आपकी मम्मी ने कहा था कि चाहत को ऐसे लड़के नहीं चाहिए, जो लड़कियों के पीछे घूमते हैं। आपकी मम्मी ने आपको आपका कैरेक्टर सर्टिफिकेट दे दिया।” सलमान ने आगे कहा, “इसके बाद हमारी टीम को कुछ फोन कॉल्स आए हैं और हमें आपको कुछ दिखाना है।” इसके बाद एक तस्वीर दिखाई जाती है, जिसमें चाहत पांडे एक केक के साथ पोज करती हुई नजर आती हैं, जो उनके किसी करीबी द्वारा भेजा गया था। सलमान खान ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, “देखिए, यह तस्वीर बताती है कि चाहत के सेट पर कौन-कौन था और क्या हो रहा था।”
अविनाश मिश्रा का खुलासा
अविनाश मिश्रा ने चाहत की तरफ इशारा करते हुए कहा, “अब मान लो, कुछ तो होता है।” वहीं, चाहत थोड़ी असहज होती हैं और अविनाश से कहती हैं, “चुप रहो।” इसके बाद सलमान खान ने कहा, “जो है, वो है। अगर नहीं है तो नहीं है।”