KNEWS DESK – सलमान खान के लोकप्रिय शो बिग बॉस 18 में इस हफ्ते विशेष मेहमानों के तौर पर साउथ सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी ने एंट्री ली। ये दोनों सितारे अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे। फिल्म की रिलीज 10 जनवरी को होने वाली है, और इससे पहले शो पर उनका आगमन सभी के लिए एक धमाकेदार पल बन गया।
राम चरण और कियारा की फिल्म गेम चेंजर का प्रमोशन
गेम चेंजर के ट्रेलर को दर्शकों से शानदार रिस्पोंस मिल रहा है, और केवल 24 घंटों में इसे 18 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। राम चरण की इस फिल्म का ट्रेलर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिससे फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है। सलमान खान ने शो में राम चरण का दिल खोलकर स्वागत किया, और साथ ही कियारा आडवाणी ने भी शो के कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की।
कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती भरे पल
शो के दौरान कियारा आडवाणी ने सभी कंटेस्टेंट्स से कहा कि अब फिनाले में सिर्फ दो हफ्ते बाकी हैं, तो क्यों न अब गेम चेंज कर लिया जाए। इसके बाद, कियारा ने कंटेस्टेंट्स को एक मजेदार डमसराज खेल खेलने के लिए तैयार किया। सभी कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांट दिया गया—एक टीम में लड़के थे और दूसरी में लड़कियां। शो के प्रोमो में दोनों टीमें अपना बेस्ट देती हैं, लेकिन अंत में रस्सी खींचने वाले खेल में कियारा की लड़कियों की टीम हार जाती है। यह पल सभी के लिए मस्ती और हंसी का कारण बन गया।
राम चरण की फिल्म को लेकर उत्साह
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर की प्रोडक्शन वेल्थ और संगीत के लिए भी बड़े पैमाने पर निवेश किया गया है। फिल्म के गानों की शूटिंग में भी भारी खर्च किया गया है, राम चरण, जो RRR के बाद अपनी अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं, गेम चेंजर से काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। 10 जनवरी को फिल्म का मुकाबला सोनू सूद की फिल्म फतेह से होगा, जिससे दोनों फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।