सलमान खान के शो बिग बॉस-18 के मंच पर राम चरण और कियारा आडवाणी की धमाकेदार एंट्री, कंटेस्टेंट्स के साथ बिताए मस्ती भरे पल

KNEWS DESK – सलमान खान के लोकप्रिय शो बिग बॉस 18 में इस हफ्ते विशेष मेहमानों के तौर पर साउथ सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी ने एंट्री ली। ये दोनों सितारे अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे। फिल्म की रिलीज 10 जनवरी को होने वाली है, और इससे पहले शो पर उनका आगमन सभी के लिए एक धमाकेदार पल बन गया।

Global Star Ram Charan & Kiara Advani Joins Salman Khan's Bigg Boss 18 For 'Game Changer' Promotions - YouTube

राम चरण और कियारा की फिल्म गेम चेंजर का प्रमोशन

गेम चेंजर के ट्रेलर को दर्शकों से शानदार रिस्पोंस मिल रहा है, और केवल 24 घंटों में इसे 18 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। राम चरण की इस फिल्म का ट्रेलर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिससे फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है। सलमान खान ने शो में राम चरण का दिल खोलकर स्वागत किया, और साथ ही कियारा आडवाणी ने भी शो के कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की।

Ram Charan And Kiara Advani Promote Their Film Game Changer In Bigg Boss 18 Sets - YouTube

कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती भरे पल

शो के दौरान कियारा आडवाणी ने सभी कंटेस्टेंट्स से कहा कि अब फिनाले में सिर्फ दो हफ्ते बाकी हैं, तो क्यों न अब गेम चेंज कर लिया जाए। इसके बाद, कियारा ने कंटेस्टेंट्स को एक मजेदार डमसराज खेल खेलने के लिए तैयार किया। सभी कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांट दिया गया—एक टीम में लड़के थे और दूसरी में लड़कियां। शो के प्रोमो में दोनों टीमें अपना बेस्ट देती हैं, लेकिन अंत में रस्सी खींचने वाले खेल में कियारा की लड़कियों की टीम हार जाती है। यह पल सभी के लिए मस्ती और हंसी का कारण बन गया।

राम चरण की फिल्म को लेकर उत्साह

राम चरण की फिल्म गेम चेंजर की प्रोडक्शन वेल्थ और संगीत के लिए भी बड़े पैमाने पर निवेश किया गया है। फिल्म के गानों की शूटिंग में भी भारी खर्च किया गया है, राम चरण, जो RRR के बाद अपनी अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं, गेम चेंजर से काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। 10 जनवरी को फिल्म का मुकाबला सोनू सूद की फिल्म फतेह से होगा, जिससे दोनों फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.