बिग बॉस 18: रजत दलाल के खुलासे ने बढ़ाई हलचल, सोशल मीडिया पर ‘Shame On Kashish’ हुआ ट्रेंड

KNEWS DESK – बिग बॉस 18 में रिश्तों के उलझे समीकरण और ड्रामा अपने चरम पर है। शो के हालिया एपिसोड में अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और कशिश कपूर के बीच लव ट्रायएंगल ने दर्शकों का ध्यान खींचा। जहां एक तरफ अविनाश और ईशा की नजदीकियां चर्चा में हैं, वहीं दूसरी ओर कशिश और अविनाश के बीच हुए विवाद ने घर में हंगामा मचा दिया। इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर ‘Shame On Kashish’ ट्रेंड शुरू कर दिया है।

कशिश और अविनाश का फ्लर्ट

शो में कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा के बीच फ्लर्टिंग का सिलसिला तब शुरू हुआ, जब दोनों पूल के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे। उस वक्त दोनों फुल फ्लर्ट जोन में नजर आए। कशिश ने शो में यह बात भी कही कि अविनाश ने उन्हें दर्शकों के लिए “फेक लव ट्रायएंगल” का हिस्सा बनने का हिंट दिया। हालांकि, जब करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर ने कशिश से इस पर सवाल किया, तो उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अविनाश ने सीधे तौर पर उनसे ऐसा कुछ नहीं कहा था।

रजत दलाल के खुलासे ने बढ़ाई हलचल

कशिश की बातों को रजत दलाल ने घर के अन्य सदस्यों के साथ साझा किया, जिससे घर में बहस का माहौल बन गया। रजत ने दावा किया कि कशिश ने उन्हें बताया कि अविनाश एक फेक लव ट्रायएंगल बना रहे हैं। इस दावे के बाद ईशा और अविनाश ने कशिश से इस मुद्दे पर सवाल किए।

https://x.com/Diptivairagi/status/1871385651729551569

अविनाश और कशिश के आरोप-प्रत्यारोप

जब अविनाश से इस विवाद पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कशिश ही उनके पास आई थीं और उन्होंने लव एंगल बनाने की बात की थी। यह सुनकर कशिश गुस्से में भड़क गईं और अविनाश को ‘वुमनाइजर’ तक कह दिया। उन्होंने गुस्से में कहा, “तू ऋतिक रोशन नहीं है, जो तुझसे हर कोई प्यार करेगा। थप्पड़ खाएगा तू!”

सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा

कशिश के इस व्यवहार से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर फैंस नाराज हो गए। कई लोगों ने कशिश पर “कैरेक्टर असेसिनेशन” का आरोप लगाया और उनका विरोध करना शुरू कर दिया। फैंस का मानना है कि कशिश ने बेवजह अविनाश पर आरोप लगाए और उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाए। इसके बाद #ShameOnKashish ट्रेंड करने लगा।

फैंस का पक्ष

एक यूजर ने लिखा, “अविनाश ने कभी कशिश को गलत तरीके से टारगेट नहीं किया। यह कशिश हैं, जिन्होंने खुद उन्हें फ्लर्ट के लिए उकसाया।” वहीं, कुछ अन्य फैंस ने शो से जुड़े पुराने क्लिप्स साझा किए, जिनमें कशिश खुद अविनाश के साथ फ्लर्ट करती नजर आ रही थीं।