Bigg Boss 18: नए साल के मौके पर कंगना रनौत ने बिग बॉस में मचाई धूम, अविनाश मिश्रा को ओवरएक्टिंग पर लगाई जमकर फटकार

KNEWS DESK – नए साल के मौके पर बिग बॉस 18 में उत्साह और जोश का माहौल था। इस सीजन में एक बार फिर बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के रिश्तों और टास्क के जरिए उन्हें परखा। इस दौरान शो में खास मेहमान के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी शिरकत की और घरवालों के साथ अपनी फिल्म “इमरजेंसी” का प्रमोशन किया।

Bigg Boss 17 Salman Khan flirts with Kangana Ranaut on his show fans like their chemistry | बिग बॉस 17 में सलमान खान ने कंगना रनौत के साथ किया फ्लर्ट, बोले- '10

फिल्म “इमरजेंसी” का किया प्रमोशन 

बता दें कि कंगना रनौत ने बिग बॉस 18 में अपनी आने वाली फिल्म “इमरजेंसी” का प्रमोशन किया, जो 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस दौरान कंगना ने घरवालों से बातचीत करते हुए कुछ खास टास्क भी दिए, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया उनका अविनाश मिश्रा के साथ हुआ एक दिलचस्प वाकया।

अविनाश मिश्रा, जो पहले से ही अपनी अजीबो-गरीब हरकतों के लिए जाने जाते हैं, ने कंगना से बातचीत करते वक्त एक ओवरएक्टिंग की। कंगना ने उन्हें बिना किसी झिझक के फटकारते हुए कहा, “ओवरएक्टिंग नहीं करनी है। नेचुरल रहो, उसी के पैसे मिलते हैं।” कंगना के इस ताने से बाकी सभी घरवालों की हंसी छूट गई और अविनाश का चेहरा देखने लायक था। कंगना ने साफ तौर पर कह दिया कि उन्हें कोई ओवरएक्टिंग नहीं चाहिए, बल्कि वास्तविकता को महत्व दिया जाना चाहिए।

Kangana Ranaut के आने से बिग बॉस में लगी 'इमरजेंसी', जानें टॉप 4 कंटेस्टेंट्स कौन? - Kangana Ranaut reveals the top 4 contestants of Bigg Boss 18

कंगना के टास्क और घरवालों के बीच टकराव

कंगना रनौत ने बिग बॉस के घर में एक और धमाकेदार टास्क भी कराया, जिसमें कंटेस्टेंट्स को अपनी असलियत को सामने लाने का मौका मिला। कंगना ने घरवालों से कहा कि चुम और ईशा इस सीजन की सबसे पसंद की जाने वाली फीमेल कंटेस्टेंट्स हैं। इसके अलावा, कंगना ने करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा को टास्क में आमने-सामने खड़ा कर दिया। इस दौरान अविनाश ने एक बार फिर से अपने दोस्त विवियन को छोड़कर करणवीर को जीत का सबसे ज्यादा हकदार बताया, जिससे घर में एक नया विवाद छिड़ गया।

नए साल का जश्न और बिग बॉस 18 का ट्विस्ट

नए साल के मौके पर बिग बॉस 18 में इस तरह के ट्विस्ट और मजेदार पल देखने को मिले, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कंगना रनौत के साथ घर में मस्ती और टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के रिश्तों में और भी उबाल आ गया। इस सीजन में अब तक 10 कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं, जो इस खेल को जीतने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.