बिग बॉस 18: नॉमिनेशन और डबल एविक्शन से बढ़ा रोमांच, कौन बनेगा फिनाले का हिस्सा?

KNEWS DESK-  बिग बॉस 18’ के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इस दौरान घर के अंदर का माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। नॉमिनेशन और एविक्शन का डर घरवालों के बीच साफ तौर पर देखा जा रहा है। इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट्स – चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और रजत दलाल – को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है। इन नॉमिनेशन्स के बाद घर में जो स्थिति बनी है, वह फिनाले वीक के करीब आते हुए और भी रोमांचक होती जा रही है।

नॉमिनेशन का कारण: गेम के रूल्स का उल्लंघन

नॉमिनेशन का यह फैसला एक टास्क के दौरान हुआ, जिसमें तीनों कंटेस्टेंट्स ने गेम के नियमों का उल्लंघन किया था। इस कारण उन्हें घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया। इस टास्क में उनकी गलतियां बड़ीं साबित हुईं और इसके चलते उनका भविष्य बिग बॉस के घर में खतरे में पड़ गया है।

डबल एविक्शन का प्लान: फिनाले से पहले बड़ा ट्विस्ट

इस हफ्ते डबल एविक्शन का प्लान भी बन सकता है, जो घरवालों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। इसके तहत एक कंटेस्टेंट को मिड वीक एविक्शन में और दूसरे को वीकेंड का वार में बाहर किया जा सकता है। इस एविक्शन के कारण फिनाले की रेस और भी रोमांचक हो जाएगी, क्योंकि केवल 5 या 6 कंटेस्टेंट्स ही फिनाले वीक तक बचेंगे।

कौन होगा फिनाले की रेस से बाहर?

नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि उनका फैन बेस उतना मजबूत नहीं है। वहीं, रजत दलाल को घर में लोगों का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। खासकर एल्विश यादव की फैन आर्मी रजत को बचाने में जुटी है, जिससे यह माना जा रहा है कि रजत का घर में बने रहना लगभग तय है।

फिनाले की रेस में कौन होगा बाकी?

जैसे-जैसे फिनाले पास आ रहा है, घर का माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है। कंटेस्टेंट्स अब हर टास्क को जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, ताकि फिनाले में अपनी जगह पक्की कर सकें। इस बार का डबल एविक्शन भी घरवालों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि इसने उन्हें पहले से कहीं अधिक असुरक्षित बना दिया है। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि फिनाले के लिए कौन-कौन कंटेस्टेंट्स अपनी जगह बनाए रखता है और कौन घर से बाहर हो जाता है।

ये भी पढ़ें-   मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में किया ड्रोन प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन, कहा- नवीन तकनीक अपनाने में भारत अग्रणी