Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा को मिल रहा है खास ट्रीटमेंट? शॉकिंग एविक्शन से पहले श्रुतिका ने मेकर्स पर भी उठाए सवाल

KNEWS DESK – बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते एक शॉकिंग एविक्शन होने वाला है, और इसमें नाम सामने आया है श्रुतिका अर्जुन का। वह इस शो की मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही थीं और टॉप 5 की दावेदार भी थीं, लेकिन अब उनका शो से बाहर जाना दर्शकों को चौंका रहा है। लेकिन इसके साथ ही श्रुतिका ने शो से बाहर जाते हुए एक बड़ा खुलासा किया है जो सभी को हैरान कर रहा है। श्रुतिका ने मेकर्स और करण वीर मेहरा को लेकर कुछ अहम बातें सामने रखीं, जिन्होंने शो में माहौल को और भी गर्मा दिया है।

करण वीर मेहरा को मिल रहा है खास ट्रीटमेंट

आपको बता दें कि श्रुतिका अर्जुन ने खुलासा किया है कि बिग बॉस के मेकर्स ने करण वीर मेहरा को खास ट्रीटमेंट दिया है। उनका कहना है कि शो के निर्माता करण को कॉन्फेशन रूम में बुलाकर उसे बाहर की जानकारी देते हैं और उसे अपने व्यवहार को नियंत्रित करने के लिए गाइड करते हैं। श्रुतिका ने कहा, “कोई तुम्हें कॉन्फेशन रूम में बुलाकर बात करता है और बताता है कि तुम्हें कैसे बर्ताव करना है, लेकिन मेरे लिए ऐसा नहीं है। मैं वही करती हूं जो मेरा दिल कहता है।”

Bigg Boss 18: मिड-वीक इविक्शन में कौन होगा बेघर? रिश्तों के आगे फेल होंगे  पोल - Bigg Boss 18 shocking chahat pandey evicted mid-week eviction rajat  dalal shrutika nomination

करण को मिल रही घर के बाहर की जानकारी

श्रुतिका के इस बयान से यह बात और स्पष्ट होती है कि करण वीर मेहरा को घर के बाहर से जानकारी मिल रही है। हाल ही में करण ने शो में ये जिक्र किया था कि यूट्यूबर कैरी मिनाटी और रजत दलाल उनका समर्थन कर रहे हैं। यह सवाल उठता है कि करण को शो के अंदर रहते हुए बाहर के सपोर्टर्स के बारे में कैसे जानकारी हो सकती है? इस खुलासे से दर्शकों में भी संदेह उत्पन्न हो गया है और यह जानकारी अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है।

श्रुतिका के इस खुलासे ने बिग बॉस के मेकर्स पर सवाल उठाए हैं। अगर सच में करण को विशेष गाइडेंस मिल रही है, तो यह दर्शकों के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। क्योंकि ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शो में निष्पक्षता की उम्मीद रहती है, लेकिन इस तरह के खुलासे से शो की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

Big Boss 18 में एकबार फिर हुआ शॉकिंग एविक्शन, फिनाले से पहले घर से बेघर हुआ  ये मजबूत कंटेस्टेंट

श्रुतिका का अनफेयर एविक्शन

श्रुतिका का एविक्शन भी कई लोगों के लिए हैरान करने वाला है। वह शो की एक मजबूत कंटेस्टेंट थीं, लेकिन अब वह इस हफ्ते के एविक्शन में बाहर जाने वाली हैं। इसके बाद उनका गुस्सा और नाखुशी साफ जाहिर हो रही है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि वह इस शो से बाहर जाते हुए भी अपने दिल की बात कह रही हैं और किसी भी परिस्थिति में झूठ नहीं बोलेंगी।

आखिरकार क्या होगा करण वीर मेहरा का भविष्य?

इस खुलासे के बाद दर्शकों के बीच करण वीर मेहरा पर सवाल उठने लगे हैं। क्या मेकर्स सच में उन्हें फेवर कर रहे हैं? क्या करण का खेल निष्पक्ष है, या उन्हें एक अलग से मदद मिल रही है? यह सवाल अब दर्शकों के दिलों में पैदा हो गए हैं, और आने वाले दिनों में इन सवालों के जवाब मिलने की संभावना है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.