Bigg Boss 18: फैमिली वीक में कशिश कपूर की मां ने लगाई अविनाश मिश्रा को जमकर फटकार, कहा- ‘तुमने छोटी सी बात का बतंगड़ बना दिया’

KNEWS DESK, ‘बिग बॉस 18’ के फैमिली वीक के दौरान घर में एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस वीक में घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के घरवालें पहुंच रहे हैं, और अब तक कई लोगों के परिवार के सदस्य घर में एंट्री कर चुके हैं। इस बार कशिश कपूर की मां की एंट्री हुई है, जो सीधे अविनाश मिश्रा को फटकार लगाती हुई नजर आएंगी। शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें कशिश की मां अविनाश से अपने गुस्से का इजहार करती हैं।

Bigg Boss 18 Today Promo: Kashish Kapoor Mother Angry On Avinash Mishra,  Public Troll Video...

कशिश की मां का गुस्सा अविनाश पर फूटा

दरअसल बता दें कि नए प्रोमो में दिखाया गया है कि कशिश कपूर अपनी मां को देखकर बेहद इमोशनल हो जाती हैं, लेकिन इसके बाद कशिश की मां बिना किसी रोक-टोक के अविनाश मिश्रा को उनकी गलती का अहसास दिलाती हैं। कशिश की मां कहती हैं, “हमें सिर्फ अविनाश से परेशानी है। छोटी सी बात का बतंगड़ बना दिया। अगर आप चाहते तो यह बात दो सेकंड में खत्म हो जाती।”

इसके बाद कशिश की मां आगे कहती हैं, “मैंने कभी आपकी कैरेक्टर पर उंगली नहीं उठाई है, लेकिन आपने नेशनल टीवी पर एक लड़की के बारे में ऐसा किया है। इस तरह से किसी आदमी को नहीं देखना चाहिए।” कशिश की मां के इस तीखे बयान के बाद पूरे घर में सन्नाटा छा जाता है और बाकी के सभी कंटेस्टेंट्स चुपचाप इन बातों को सुनते हैं।

कशिश और अविनाश के बीच विवाद

यह कोई नई बात नहीं है कि कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा के बीच विवाद रहा है। पिछले हफ्ते दोनों के बीच काफी तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद कशिश ने अविनाश को ‘लड़कीबाज’ तक कह दिया था। इस विवाद के बाद बिग बॉस ने घर में अदालत बैठाई थी, जहां सलमान खान ने अविनाश का पक्ष लिया था और कशिश को फटकार लगाई थी। वहीं, चाहत पांडे की मां ने भी अविनाश पर अपनी भड़ास निकाली थी, खासकर अविनाश के चाहत के साथ व्यवहार को लेकर। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि शो के बाहर कोर्ट में उनसे मिलेंगी।

शो में बढ़ी हुई गर्मी

यह साफ है कि बिग बॉस 18 के घर में फैमली वीक के दौरान कंटेस्टेंट्स और उनके परिवार के बीच की असल भावनाओं और विवादों का खुलासा हो रहा है। जहां एक तरफ कशिश की मां ने अविनाश को बुरी तरह फटकार लगाई, वहीं शो में यह देखा जा रहा है कि विभिन्न कंटेस्टेंट्स के रिश्ते और व्यक्तिगत मुद्दे भी चर्चा का विषय बन रहे हैं।

अविनाश की प्रतिक्रिया

हालांकि अब तक अविनाश मिश्रा की तरफ से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन फैमली वीक के इस नए ट्विस्ट ने दर्शकों को एक नया मनोरंजन प्रदान किया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कशिश की मां के बयान के बाद अविनाश मिश्रा का क्या रिएक्शन होगा और क्या घर के अन्य सदस्य इस विवाद में शामिल होते हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.