बिग बॉस 18 : वीकेंड का वार में फराह खान ने लगाई सभी की क्लास, रजत दलाल को मिली कड़ी चेतावनी

KNEWS DESK –  ‘बिग बॉस 18’ का रोमांच हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े और तकरार ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। बीते दिन रजत दलाल, दिग्विजय राठी, और अविनाश मिश्रा की तीखी बहस ने घर का माहौल पूरी तरह गरमा दिया था। अब वीकेंड का वार पर सबकी नजरें थीं, क्योंकि हर बार की तरह होस्ट सलमान खान की जगह इस बार फराह खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने आईं।

Bigg Boss 18 Live Updates: Rajat Dalal to be thrown out of the house? Farah  Khan warns influencer

फराह खान ने लगाई सभी की क्लास

फराह खान ने आते ही घर के माहौल को गंभीर बना दिया। उन्होंने पहले जसलीन बग्गा की क्लास लगाई। फराह ने उनसे उनके हालिया कमेंट पर सवाल किया, जिसमें उन्होंने कहा था, “आपके मामाजी पीएमओ में टॉयलेट साफ करते होंगे।” बग्गा ने अपनी गलती मानी, लेकिन फराह ने इस मुद्दे पर घरवालों की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “अगर ये कमेंट किसी और ने किया होता तो पूरा घर इस पर बवाल कर देता।”

करणवीर मेहरा को सिद्धार्थ शुक्ला से जोड़ा

फराह ने घर के चर्चित कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा को लेकर कहा कि वह पूरे घर की बातचीत का केंद्र बन गए हैं। उन्होंने कहा, “आप सभी करण की बातों को लेकर परेशान हैं, लेकिन कहीं न कहीं यही बात उन्हें मजबूत बना रही है। ऐसा पहले बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुआ था।” फराह ने इशारों-इशारों में करणवीर को शो का संभावित विनर तक बता दिया।

रजत दलाल को मिली कड़ी चेतावनी

शो में रजत दलाल का व्यवहार पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। फराह ने उनकी क्लास लगाते हुए कहा कि उन्होंने घर की लड़कियों की सुरक्षा का ठेका नहीं लिया है। रजत के इस तर्क पर कि उन्होंने यह बात अपने परिवार से सीखी है, फराह ने सख्त जवाब देते हुए कहा, “क्या बाकी घरवालों के परिवारों ने यह नहीं सिखाया?” फराह ने घरवालों से पूछा कि क्या किसी को रजत की मदद की जरूरत है, और सभी ने इस बात से इनकार कर दिया। अंत में, फराह ने रजत को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, “अगर अगली बार घर में फिजिकल फाइट हुई, तो आपको तुरंत शो से बाहर कर दिया जाएगा।”

घरवालों को मिला सबक

फराह खान की तीखी फटकार के बाद घर का माहौल बदला हुआ नजर आया। उनकी सख्त टिप्पणियों ने घरवालों को सोचने पर मजबूर कर दिया। खासतौर पर, जसलीन और रजत जैसे कंटेस्टेंट्स को उनके व्यवहार पर आत्ममंथन करने का मौका मिला।

क्या करणवीर बनेंगे शो के विनर?

फराह खान की सिद्धार्थ शुक्ला से करणवीर मेहरा की तुलना ने दर्शकों के बीच चर्चाओं का दौर शुरू कर दिया है। क्या वाकई करणवीर इस सीजन के विजेता बन सकते हैं? यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में घर का समीकरण कैसा बदलता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.