Bigg Boss 18: सलमान खान के वापस आने से खुश हुए फैंस, वहीं डॉली चायवाला घरवालों के लिए चाय बनाते आए नजर, यूजर्स ने किया मजेदार रिएक्ट

KNEWS DESK – टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते एक और नया ट्विस्ट सामने आया है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में डॉली चायवाला की एंट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। इस बार डॉली चायवाला, जो अपने फेमस चाय बनाने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं, बिग बॉस हाउस में चाय बनाने का कमाल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान के साथ एक चाय कॉम्पिटिशन में डॉली चायवाला और तजिंदर बग्गा के बीच चाय बनाने की टक्कर दिखती है, जिसे देख फैंस एक्साइटेड हैं।

डॉली चायवाला का चाय कॉम्पिटिशन

नए प्रोमो में सलमान खान डॉली चायवाला की शो में एंट्री का ऐलान करते हुए नजर आते हैं। प्रोमो में डॉली और तजिंदर बग्गा के बीच चाय बनाने की स्पर्धा होती है। दोनों अपने-अपने तरीके से चाय बनाते हैं और फिर डॉली चायवाला अपनी स्पेशल चाय सभी को सर्व करते हैं। यह वाकई शो के लिए एक नया और दिलचस्प मोमेंट है।

यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं

जैसे ही प्रोमो वीडियो सामने आया, इंटरनेट पर यूजर्स ने अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “डॉली ने सिग्नेचर स्टेप नहीं किया!” तो वहीं दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “कभी वड़ा पाव, तो कभी डॉली चायवाला, क्या चल रहा है?” तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “डॉली यहां भी आ गया!” और एक चौथे यूजर ने कहा, “वाह, अब ये सब ही आएंगे शो में।” ऐसे हल्के-फुल्के कमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

सलमान खान की वापसी और एलिमिनेशन की स्थिति

बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के एपिसोड में सलमान खान की वापसी हो रही है, और फैंस उनके स्वागत के लिए तैयार हैं। पिछले हफ्ते सलमान नहीं आए थे, और शो में एकता कपूर और रोहित शेट्टी ने घरवालों की क्लास लगाई थी। लेकिन इस हफ्ते सलमान खान शो में आएंगे और उनकी उपस्थिति शो के लिए एक बड़ा हाइलाइट है।

इसके अलावा, शो से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा। नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते सेफ हैं, जिससे दर्शकों को एक और हफ्ते तक कंटेस्टेंट्स के बीच की घमासान देखने का मौका मिलेगा।

About Post Author