Bigg Boss 18 Family Week: फैमिली वीक में पत्नी को देख विवियन डीसेना हुए इमोशनल, चाहत पांडे की मम्मी ने अविनाश को कहा ‘लड़कीबाज’

KNEWS DESK – बिग बॉस 18 अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और इस बीच शो में फैमिली वीक की शुरुआत हो गई है। फैमिली वीक में कई कंटेस्टेंट्स के दिल छू लेने वाले पल सामने आए हैं। इसमें विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे और शिल्पा शिरोडकर के परिवार के सदस्य घर में आकर अपने फैमिली वालों से मिलेंगे।

Bigg Boss 18 Promo: विवियन ने बीवी को देख बोला- बिग बॉस आपकी बहू आई है! चाहत  की मां ने अविनाश को कहा 'लड़कीबाज'! - bigg boss 18 family week promo vivian

विवियन डीसेना की आंखों से छलके आंसू

बिग बॉस 18 के फैमली वीक में विवियन डीसेना का दिल छू लेने वाला पल सामने आया। अपनी पत्नी नौरान अली से मिलने के बाद विवियन अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। जैसे ही नौरान ने विवियन को गले लगाया, उनका दुख और खुशी दोनों एक साथ सामने आ गए। विवियन ने खुशी-खुशी बिग बॉस से कहा, “आपकी बहू आई है,” और फिर तुरंत अपनी पत्नी को गले लगा लिया। यह दृश्य दर्शकों के दिलों को छूने वाला था।

चाहत पांडे की मम्मी ने अविनाश मिश्रा को दिया ‘लड़कीबाज’ का टैग

चाहत पांडे की मम्मी का बिग बॉस 18 में शानदार आगमन हुआ और उन्होंने अविनाश मिश्रा को लेकर कई बातें कही। चाहत की मां ने अविनाश को ‘लड़कीबाज’ करार दिया और उनके और चाहत के रिश्ते के बारे में न केवल सवाल उठाए, बल्कि अविनाश को कड़ी फटकार भी लगाई। चाहत की मम्मी ने कहा, “जो तुमने हमारी बेटी के साथ किया और जो कहा, उसके लिए हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे।” इसके अलावा, उन्होंने अविनाश से यह भी पूछा कि जब उनसे पूछा गया कि उनकी और चाहत की क्यों नहीं बनती है, तो अविनाश ने क्यों कहा कि वो ‘लड़कीबाज’ हैं।

इस बीच अविनाश कुछ जवाब देना चाहते थे, लेकिन चाहत ने उन्हें रोकते हुए कहा कि वह कुछ नहीं बोलें। इसके बाद चाहत की मम्मी ने रजत दलाल को भी घेर लिया। उन्होंने रजत से कहा कि वह चाहत को “यूज एंड थ्रो” कर रहे हैं। हालांकि रजत ने इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

शिल्पा शिरोडकर की बेटी से मिलकर भावुक हुईं

फैमिली वीक के दौरान शिल्पा शिरोडकर के लिए भी एक भावुक क्षण आया। जब उनकी बेटी घर के अंदर आईं, तो शिल्पा खुद को रोक नहीं पाई और काफी रो पड़ीं। यह दृश्य दर्शकों को भी गहरे भावनात्मक जुड़ाव का एहसास कराता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.