Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस के घर से बेघर हुईं कशिश कपूर, एलिमिनेशन से टूटा टॉप-5 में जाने का सपना

KNEWS DESK, ‘बिग बॉस 18’ से कशिश कपूर का एलिमिनेशन सभी के लिए एक बड़ा शॉक था। उनके बेघर होने से जहां कुछ फैंस हैरान हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने इसे पूरी तरह से ‘एक्सपेक्टेड’ मानते हुए रिएक्ट किया है। खासतौर पर, कशिश के एलिमिनेशन को लेकर एक नई थ्योरी सामने आई है जो रजत दलाल से जुड़ी हुई है।

Bigg Boss 18 Eviction This Week: बिग बॉस 18 से इविक्ट हुई एक और कंटेस्टेंट,  लोग बोले- सलमान खान को... | Kashish Kapoor is EVICTED from Bigg Boss 18  house this week

कशिश कपूर के बेघर होने से फैंस हैरान

इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट्स ‘बिग बॉस 18’ के घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेटेड थे। इनमें कशिश कपूर, ईशा सिंह, रजत दलाल, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा शामिल थे, और अंत में, वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर को शो से बाहर कर दिया गया। उनका शो से बाहर जाना उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका था।

हालांकि, कशिश कपूर के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ फैंस का कहना है कि उनका बेघर होना घर के भीतर ही एक रणनीति का हिस्सा हो सकता है। कुछ यूजर्स का मानना है कि ईशा सिंह को बचाने के लिए कशिश को बाहर किया गया है। इस हफ्ते के नॉमिनेशन में ईशा सिंह, चाहत पांडे, रजत दलाल, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल था।

कशिश ने खुद जताया था अंदेशा

कशिश कपूर ने फैमिली वीक के दौरान अपने मॉम से कहा था कि उनका टॉप 5 में पहुंचना मुश्किल हो सकता है। उन्होंने कहा था, “ये लोग मुझे टॉप 5 में लेकर नहीं जाएंगे। जमाना वही है कि राजा का बेटा ही राजा बनता है।” कशिश ने खुद ही अंदाजा लगाया था कि वह शो में ज्यादा दिन नहीं रुकने वाली हैं, और आखिरकार उनका ये अंदेशा सच साबित हुआ।

फैंस और यूजर्स की रजत दलाल से जुड़ी एक नई थ्योरी

कशिश के एलिमिनेशन पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक यूजर ने लिखा, “कशिश तुम स्ट्रॉन्ग लड़की हो, तुमने पहले ही कहा था कि ये लोग मुझे टॉप 5 में नहीं लेकर जाएंगे।” एक और यूजर ने कहा, “ईशा को बचाने के लिए कशिश को निकालना ही था।” वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा, “आखिरकार बिग बॉस और सलमान खान को चैन की सांस मिलेगी।”

वहीं इस एलिमिनेशन से जुड़ी एक नई थ्योरी ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा है। एक यूजर ने कहा, “जिसकी भी दोस्ती रजत दलाल से है, वो बाहर हो गए हैं। पहले यामिनी, फिर ईडन, उसके बाद सारा अरफीन खान और अब कशिश कपूर।” यह थ्योरी उन यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है जो रजत दलाल को शो से बाहर जाने वाले कंटेस्टेंट्स से जोड़कर देख रहे हैं।

कशिश की फैन फॉलोइंग और घर में उनके रिश्ते

कशिश कपूर शो में एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में उभरी थीं और अच्छा खेल रही थीं। हालांकि, उनके लिए अविनाश मिश्रा के साथ हुआ ‘वुमनाइजर’ विवाद भारी पड़ गया था, जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें ‘वीकेंड का वार’ में जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बाद, कशिश ने अपने संबंधों में दूरी बना ली और घरवालों से भी उनके रिश्ते कमजोर पड़ने लगे। इसके अलावा, कशिश की फैन फॉलोइंग भी अन्य कंटेस्टेंट्स के मुकाबले कम थी, जो उनके एलिमिनेशन का एक बड़ा कारण हो सकता है।

अब घर में बचे हैं 9 कंटेस्टेंट्स

अब ‘बिग बॉस 18’ में केवल 9 कंटेस्टेंट्स बच गए हैं, जिनमें चुम, विवियन, अविनाश, ईशा, रजत, श्रुतिका, शिल्पा, करण और चाहत पांडे शामिल हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले एलिमिनेशन में किसका नाम आता है। शो का फिनाले 19 जनवरी को है, और इस से पहले कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल सकते हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.