KNEWS DESK – बिग बॉस 18 अपने आखिरी पड़ाव पर है, और 19 जनवरी को शो के विजेता का ऐलान किया जाएगा। फिनाले वीक के दौरान शो ने दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज़ दिया है। इस हफ्ते के सबसे खास पलों में से एक रहा प्रेस कॉन्फ्रेंस, जहां कंटेस्टेंट्स से उनके गेम और पर्सनल लाइफ को लेकर तीखे सवाल पूछे गए। इनमें से सबसे ज्यादा सवालों का सामना करना पड़ा विवियन डीसेना को।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में छाए विवियन डीसेना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवियन से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई सवाल किए गए। खासकर उनकी निजी जिंदगी को लेकर पूछे गए सवालों ने विवियन को असहज कर दिया।
पर्सनल लाइफ पर सवालों से भड़के विवियन
किसी रिपोर्टर ने विवियन से पूछा, “आपकी पर्सनल लाइफ हमेशा प्राइवेट रही है, लेकिन अब जब इसका कुछ हिस्सा सार्वजनिक हो गया है, तो क्या आपको इससे परेशानी हो रही है?” इस पर विवियन ने गुस्से में जवाब दिया “जब मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को कुछ नहीं पता था, तब भी लोग बातें करते थे। अब जब उन्हें कुछ पता है, तब भी लोग बातें कर रहे हैं। तो लाइफ मेरी, मेरे पास। राय आपकी, अपने पास रखो।”
https://x.com/BB24x7_/status/1879057167220875294
करणवीर संग दोस्ती पर सवाल
विवियन से उनके पुराने दोस्त करणवीर को लेकर भी सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि वह एक ऐसे कंटेस्टेंट से दोस्ती कर बैठे, जिसका करणवीर के साथ छत्तीस का आंकड़ा है। साथ ही, उनके एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा गया कि विवियन ने करणवीर को ए-लिस्टर एक्टर मानने से इनकार किया था। इस पर विवियन ने चौंकते हुए कहा, “क्या मैंने ऐसा कहा था?”
करणवीर पर भी हुए तीखे सवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करणवीर से भी सवाल किया गया। मीडिया ने उनसे पूछा कि विवियन और चुम के बीच जो भी गलतफहमियां थीं, वह दोनों ने आपस में सुलझा लीं। लेकिन आपने विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश क्यों की? करणवीर ने इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की, लेकिन उनके जवाब को लेकर बहस छिड़ गई।
फिनाले से पहले बढ़ा ड्रामा
बिग बॉस के फिनाले वीक में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने गेम को और दिलचस्प बना दिया है। दर्शकों को अब इंतजार है कि शो का विजेता कौन बनेगा और इन कंट्रोवर्सी का क्या नतीजा निकलता है।