बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा को मुंबई में नहीं मिल रहा घर, कहा – ‘हर कहीं पूछते हिंदू…’

KNEWS DESK –बिग बॉस 18 की चर्चित कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा इन दिनों अपने लिए मुंबई में एक स्थायी ठिकाने की तलाश में हैं। दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होने का उनका सपना अब कठिनाइयों से भरा हुआ है। यामिनी ने अपने संघर्ष और निराशा को सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्हें यहां घर ढूंढने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया दर्द

यामिनी मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर और एक लंबा नोट साझा किया। इसमें उन्होंने लिखा कि मुंबई में फ्लैट लेना उनके लिए एक बेहद चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है। यामिनी ने बताया कि जब वे किराए पर फ्लैट लेने जाती हैं, तो उनसे धर्म, जाति, और पेशे को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। जैसे ही लोग जान पाते हैं कि वह एक अभिनेत्री हैं, वे तुरंत उन्हें मना कर देते हैं।

यामिनी ने लिखा अपना अनुभव

यामिनी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जितना मैं मुंबई से प्यार करती हूं, उतना ही मुश्किल हो रहा है यहां खुद के लिए फ्लैट लेना। मुझसे पूछा जाता है कि आप हिंदू हैं या मुस्लिम, गुजराती हैं या मारवाड़ी। जैसे ही उन्हें पता चलता है कि मैं एक एक्ट्रेस हूं, वे मुझसे साफ मना कर देते हैं।”

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या एक एक्टर होना मुझे घर लेने के लायक नहीं बनाता? यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि 2025 में भी ऐसे सवाल पूछे जाते हैं। क्या हम सच में मुंबई को ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ कह सकते हैं, अगर यह सपने शर्तों पर पूरे होते हैं?”

बॉलीवुड से जुड़ी अन्य हस्तियों ने भी की टिप्पणी

यामिनी की पोस्ट के बाद, कई बॉलीवुड हस्तियों और उनके फैंस ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। कुछ ने इसे समाज में मौजूद पुरानी सोच का नतीजा बताया तो कुछ ने मुंबई में घर ढूंढने की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने की जरूरत पर जोर दिया।

मुंबई में एक्टर के लिए घर ढूंढने की समस्या

मुंबई को सपनों की नगरी कहा जाता है, लेकिन कई बार यहां के नियम और सामाजिक पूर्वाग्रह नए आने वालों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं। खासकर अभिनेताओं और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को अक्सर ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।