KNEWS DESK – बिग बॉस 18 का फिनाले वीक शुरु हो चुका है और घर में इस वक्त 7 कंटेस्टेंट्स का सफर जारी है। हालांकि, डबल एविक्शन के बाद दो कंटेस्टेंट्स का सफर इस हफ्ते खत्म होने वाला है, और इनकी जगह टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शामिल होंगे। इस बीच, सोशल मीडिया पर चुम दरांग के एविक्शन को लेकर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनकी वजह से फैंस में हलचल मच गई है।
चुम दरांग के एविक्शन का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिग बॉस 18 के एक्स कंटेस्टेंट्स अरफीन खान और सारा खान पैपराजी को पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में एक रिपोर्टर उनसे चुम दरांग के एविक्शन के बारे में पूछता है, और दोनों शॉक्ड हो जाते हैं। रिपोर्टर उनसे कहता है, “चुम दरांग बिग बॉस 18 से एलिमिनेट हो चुकी हैं।” इस वीडियो को देख फैंस हैरान हो गए, क्योंकि वोटिंग लाइंस अभी भी खुली हैं और चुम दरांग कैसे एविक्ट हो सकती हैं, यह सवाल सबके मन में था।
https://x.com/trueBigbossFC/status/1878397314257342827
फर्जी वीडियो का पर्दाफाश
इसके बाद, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यह दावा किया कि ये वीडियो सिर्फ एक अफवाह फैलाने के लिए बनाया गया है। दरअसल, यह वीडियो एक पुराने इंटरव्यू का हिस्सा था, जिसमें चुम दरांग अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात कर रही थीं। वीडियो में वह कह रही हैं, “मैं सिंगल ही ठीक हूं, रिलेशनशिप के लिए मेरी ना है।” एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि चुम दरांग के एविक्शन से करणवीर मेहरा काफी इमोशनल हो गए थे।
https://x.com/being_sid1_/status/1878750045207744896
वोटिंग लाइंस और अफवाहों का असर
यह वायरल वीडियो यह साबित करने की कोशिश कर रहा है कि चुम दरांग का एविक्शन हो चुका है, ताकि फैंस शॉक्ड हो जाएं और वह चुम को वोट न करें। इस दौरान कुछ फैंस ने इस वीडियो को अफवाह बताया है और कहा कि यह चुम के एविक्शन की साजिश हो सकती है। बता दें कि अभी तक वोटिंग लाइंस खुले हुए हैं और सभी कंटेस्टेंट्स को वोट किया जा सकता है।
टॉप 7 कंटेस्टेंट्स
इस वक्त बिग बॉस 18 के टॉप 7 कंटेस्टेंट्स में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह और रजत दलाल शामिल हैं। फिनाले वीक के दौरान इन सभी कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, और डबल एविक्शन के बाद टॉप 5 की घोषणा जल्द ही होगी।