Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा की मां ने ईशा सिंह को किया रिजेक्ट, दोनों के लव एंगल पर कहा- ‘वो सिर्फ खेल-खेल रही हैं और…’

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 18’ में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। शो के शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती थी, लेकिन अब यह दोस्ती प्यार में बदलती हुई नजर आ रही है। हालांकि, अविनाश इस रिश्ते के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं, वहीं ईशा इसे सिर्फ दोस्ती मानने की बात कहती हैं। इस बीच, अविनाश की मां संगीता मिश्रा ने ईशा को लेकर अपनी स्पष्ट राय दी है और कहा है कि वह ईशा को अपनी बहू बनाने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचतीं।

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Mother Calls Eisha Singh Selfish In an  Interview Says she is using Avinash BB18: अविनाश की मम्मी ने ईशा को मतलबी  कहा, इस सदस्य को बताया बेटे

ईशा को महज दोस्त मानती हैं अविनाश की मां

दरअसल अविनाश की मां संगीता मिश्रा ने एक खास बातचीत में बताया कि वह ईशा को अपने बेटे की सच्ची दोस्त नहीं मानतीं। उन्होंने कहा कि ईशा अविनाश के साथ सिर्फ खेल-खेल रही हैं और जब भी अविनाश को उनका साथ चाहिए होता है, तो ईशा पीछे हट जाती हैं। संगीता मिश्रा ने आरोप लगाया कि ईशा केवल अपनी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए खुदगर्ज़ी से गेम खेल रही हैं। उनका मानना है कि अगर ईशा सच्ची दोस्त होती, तो वह अविनाश को अकेला छोड़कर रजत दलाल के पास नहीं जातीं।

संगीता मिश्रा ने आगे कहा, “धीरे-धीरे ईशा का गेम सबके सामने आ रहा है। जब भी अविनाश को समर्थन की जरूरत पड़ी, तो ईशा पीछे हट गई। दोस्त ऐसा नहीं करते। वह सिर्फ अपने खेल में व्यस्त हैं और अविनाश के साथ सिर्फ गेम खेल रही हैं। मुझे नहीं लगता कि वह अविनाश की सच्ची दोस्त हैं।”

 

शादी के बारे में संगीता मिश्रा का बयान

ईशा को बहू बनाने के सवाल पर अविनाश की मां ने साफ जवाब दिया कि वह इस बारे में बिल्कुल नहीं सोच रही हैं। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इस वक्त शादी के बारे में सोचने की कोई जरूरत है। अविनाश भी इस बारे में नहीं सोचते। उन्होंने मुझसे खुद कहा था कि उन्हें थोड़ी देर और वक्त चाहिए।” हालांकि, संगीता मिश्रा ने यह भी कहा कि वह ईशा को बुरा नहीं मानतीं, लेकिन वह सिर्फ अपना खेल, खेल रही हैं और इस खेल का उनके परिवार से कोई संबंध नहीं है।

अविनाश और विवियन को फाइनलिस्ट मानती हैं संगीता मिश्रा

अविनाश की मां ने अपनी इच्छाओं का भी खुलासा किया है। वह चाहती हैं कि उनका बेटा सलमान खान के शो की ट्रॉफी जीतें। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वह अविनाश मिश्रा को बिग बॉस 18 के फाइनल में विवियन डीसेना के साथ देखना चाहती हैं, क्योंकि वह मानती हैं कि विवियन ही अविनाश के सच्चे दोस्त हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.