Bigg Boss 18: अदिति मिस्त्री ने एविक्शन इंटरव्यू में किया शॉकिंग खुलासा, कंटेस्टेंट्स को लेकर कही ये बातें…

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 18’ में हाल ही में हुए मिड-वीक एविक्शन में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री शो से बाहर हो गईं। उनका सफर घर में बहुत जल्दी खत्म हो गया, लेकिन अब उन्होंने अपने एविक्शन इंटरव्यू में घरवालों को लेकर कुछ चौंकाने वाली बातें की हैं। अदिति ने शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर अपनी राय साझा की और कई अहम खुलासे किए, जिनसे दर्शक और फैंस हैरान रह गए।

धोखेबाज कौन? अदिति ने किया शिल्पा पर हमला

आपको बता दें कि अदिति मिस्त्री ने अपने इंटरव्यू में खुलकर घरवालों के बारे में अपनी राय दी। जब उनसे पूछा गया कि कौन-सा कंटेस्टेंट उन्हें धोखेबाज लगता है, तो अदिति ने शिल्पा का नाम लिया। अदिति के मुताबिक, शिल्पा बहुत बड़ी धोखेबाज हैं, क्योंकि वह अपने दोस्तों को ही नॉमिनेट करती हैं, जो उनकी नज़रों में गलत है। इसके अलावा, अदिति ने ईशा सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ईशा का एटीट्यूड उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया। उनका मानना था कि ईशा खुद को घर का एकमात्र महत्वपूर्ण व्यक्ति समझती हैं। अदिति ने करणवीर को लेकर भी टिप्पणी की, कहां कि उनके फैसले काफी बेवकूफी भरे होते हैं। वहीं, विवियन को लेकर अदिति ने कहा कि वह काफी खडूस हैं और मजाक को भी मजाक की तरह नहीं लेते।

aditi mistry in bigg boss 18 - बिग बॉस 18: अदिति मिस्त्री की होने जा रही शो  में वाइल्ड कार्ड एंट्री, दिखाए किलर मूव्स - social media influencer aditi  mistry will be

 

लड़कों को लेकर किया यह बड़ा खुलासा

अदिति ने शो के लड़कों को लेकर भी अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि घर में लड़के बहुत ठंडे और अलग तरह से व्यवहार करते हैं। उनका मानना था कि अगर घर के कैमरे हटा दिए जाएं, तो असली चेहरे सामने आ जाएंगे। अदिति ने खासकर उस एक घटना का जिक्र किया, जब उन्होंने अविनाश मिश्रा के साथ स्वीमिंग पूल में फन करने की कोशिश की थी, लेकिन अविनाश ने उन्हें साथ जाने से मना कर दिया था। इस घटना के बाद अदिति को घर में लड़कों का व्यवहार और भी निराशाजनक लगा।

रजत दलाल को बताया शो का विनर

अदिति मिस्त्री ने शो में रजत दलाल की भी तारीफ की। उनका मानना है कि रजत शो का मास्टरमाइंड लगते हैं और वह शो के विनर हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने रजत से एक शिकायत भी की और कहा कि उन्हें बुरा लगा जब रजत ने उन्हें सेव नहीं किया, जबकि वह ऐसा कर सकते थे। बावजूद इसके, अदिति ने रजत को शो के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि उनका खेल शानदार था।

About Post Author