Bigg Boss 17: ‘जिंदगी में कुछ दे तो पाई नहीं’, शो में अंकिता लोखंडे पर भड़के विक्की जैन, फैंस हुए आग बबूला

KNEWS DESK- टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 17 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है| शो में रियल लाइफ कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन काफी सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं| वहीं दोनों के बीच घर के अन्दर काफी अनबन चल रही है| बीते एपिसोड में भी विक्की और अंकिता के बीच जमकर झगड़ा हुआ,  विक्की को अंकिता पर चिल्लाते हुए देखा गया|

विक्की जैन घर में अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के क्लोज हैं| हाल ही में अंकिता की अभिषेक से लड़ाई हुई थी| वहीं इसके अगली सुबह विक्की अभिषेक और ईशा के साथ बैठकर कुछ बातें कर रहे थे, उसी समय अंकिता वहां से गुजरती हैं और विक्की को अभिषेक से बात करते देख मुंह बनाती हैं| अंकिता की ये हरकत विक्की को पसंद नहीं आती है| फिर विक्की अपनी पत्नी अंकिता के साथ बैठकर बात करते दिखते हैं और उसी समय वे अपना आपा खो बैठते हैं और अंकिता पर चिल्लाने लगते हैं|

विक्की अंकिता से कहते हैं, ये बहुत घटिया है| जिंदगी में कुछ तो दिया नहीं, पीस ऑफ माइंड तो दे दे छी, मुझे शर्म आती है, ये तुम्हारा सबसे बुरा साइड है जो मैंने कभी नहीं देखा| बाद में विक्की गुस्से से आग बबूला होकर कमरे से बाहर चले जाते हैं वहीं अंकिता उन्हें बुलाती रहती हैं

विक्की जैन द्वारा अंकिता पर ऐसे चिल्लाए जाने को लेकर फैंस काफी नाराज हैं और वे विक्की को जमकर ट्रोल कर रहे हैं| फैंस ने लिखा है कि विक्की जैन का ये खराब बर्ताव है और वे भूल गए हैं कि वे अंकिता की वजह से ही बिग बॉस 17 में आए हैं| वह गेम में अच्छे हैं लेकिन अपनी पत्नी अंकिता के लिए वे जो शब्द यूज करते हैं वे बहुत डिसरिस्पेक्टफुल हैं| इसी तरह और भी लोगों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है|

आपको बता दें, शो में ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब विक्की जैन ने अंकिता पर गुस्सा उतारा हो| इससे पहले भी दोनों के बीच काफी नोक झोक हुई और विक्की ने अंकिता पर चिल्लाया| अंकिता और विक्की शो में अपनी लड़ाइयों के चलते लगातार चर्चा में बने हुए हैं| अब देखना ये है, ये लड़ाइयां इनके रिश्ते पर क्या असर डालेंगी?