Bigg Boss 17: अंकिता-विक्की के झगड़ों पर बोलीं काम्या पंजाबी, ‘शो में नहीं आना चाहिए था…’

KNEWS DESK- सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 लगातार चर्चा में बना हुआ है| सभी कंटेस्टेंट्स में आए दिन झगड़ा देखा जा रहा है| वहीं अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच तो झगड़े थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, दोनों ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं| इस पर अब एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अपनी राय दी है|

दरअसल, बिग बॉस 17 के घर में हर रोज अंकिता और विक्की के बीच लड़ाई होती रहती है| ऐसे में फैंस को लग रहा है कि कहीं खेल के चक्कर में कपल के रिश्ते में दरार न आ जाए| इसी बीच काम्या पंजाबी ने भी इस मामले पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि अंकिता को शो में नहीं आना चाहिए था| उन्होंने विक्की और अंकिता के रिश्ते को लेकर चिंता जाहिर की है|

काम्या ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा-  मैं सच में अंकिता को पसंद करती हूं लेकिन आज मुझे लगा कि उसको नहीं आना चाहिए था इस शो में, अपने पति के साथ तो बिल्कुल नहीं! मुझे उम्मीद है कि वह अपने और विक्की के लिए बहुत देर होने से पहले खेल को समझ जाएंगी| बता दें कि काम्या पंजाबी बिग बॉस के 7वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट थीं|

आपको बता दें, हाल ही में बिग बॉस ने विक्की जैन को दिल वाले रूम से निकालकर दिमाग वाले रूम में शिफ्ट कर दिया था| विक्की से अलग होकर अंकिता लोखंडे काफी  निराश हुईं| जबकि विक्की पर इसका कोई असर नहीं हुआ| ऐसे में अंकिता को विक्की का ये बर्ताव पसंद नहीं आया और दोनों की बहस हो गई| तभी अंकिता ने ये तक कह दिया कि वे एक ऐसे शख्स से शादी करके पछता रही हैं, जिन्हें उनकी कोई भी फिक्र ही नहीं है|