बिग बॉस 17 फेम अनुराग डोभाल ने रचाई शादी, लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रितिका संग लिए सात फेरे

KNEWS DESK –  बिग बॉस 17 फेम यूट्यूबर और सोशल मीडिया सेंसेशन अनुराग डोभाल उर्फ UK07 Rider ने आखिरकार अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रितिका चौहान के साथ शादी कर ली है। यह शादी एक बेहद निजी समारोह में संपन्न हुई, जिसमें सिर्फ परिवार और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुए। इस खास मौके पर अनुराग और रितिका की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया है, खासकर तब जब बिग बॉस में बनी उनकी खास दोस्त आयशा खान ने कपल की पहली वेडिंग फोटो शेयर कर दी।

अनुराग डोभाल पहली वेडिंग फोटो वायरल

आयशा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो फोटो शेयर की, उसमें अनुराग घुटनों के बल बैठकर रितिका को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं। आयशा ने इस खूबसूरत पल को कैप्शन के साथ सजाया |“इस खूबसूरत जोड़ी को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं। ऊपरवाला आपको हमेशा साथ रखे।”

Anurag Dobhal and Ritika Chauhan

शादी में अनुराग डोभाल ने सफेद शेरवानी पहन रखी थी, जिसमें वह बेहद हैंडसम दिखे। वहीं दुल्हन बनीं रितिका लाल रंग के ट्रेडिशनल लहंगे में किसी राजकुमारी जैसी लग रही थीं। दोनों की जोड़ी ने शादी के दिन एक-दूसरे के साथ हर लम्हा खास बना दिया।शादी से पहले अनुराग और रितिका ने अपनी संगीत सेरेमनी की झलक भी फैंस के साथ शेयर की थी। वीडियो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री साफ झलकती है। अनुराग ब्लैक आउटफिट में और रितिका पर्पल लहंगे में नजर आईं। दोनों ने केक काटा और अपने दोस्तों संग खूब डांस किया। इस वीडियो के कैप्शन में अनुराग ने लिखा, “आज के बाद तुम हमेशा मेरी रहोगी।” बता दें कि अनुराग और रितिका ने इसी साल 5 मार्च को सगाई की थी। उस समय भी कपल ने अपने इंगेजमेंट वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया।

फैंस के बीच स्टार हैं अनुराग

अनुराग डोभाल के सोशल मीडिया पर मिलियन्स में फॉलोअर्स हैं। वो खासतौर पर अपनी लग्जरी बाइक्स, कार कलेक्शन और रॉयल लाइफस्टाइल के लिए फेमस हैं। बिग बॉस 17 में उनकी जर्नी भले ही विवादों से घिरी रही हो, लेकिन उन्होंने शो में अपने बेबाक अंदाज और वफादारी भरे व्यवहार से फैंस का दिल जीत लिया। शो में आयशा खान के साथ उनकी दोस्ती भी खूब चर्चा में रही थी।