Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट में आए बादशाह, पोस्ट शेयर कर कहा- ‘ट्रॉफी तो भाई ही लेकर जाएगा…’

KNEWS DESK- सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 का 28 जनवरी को ग्रैंड फिनाले होने वाला है| सभी लोग इस सीजन के विनर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| शो को अपने टॉप फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, जिसमें अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा का नाम शामिल है| वहीं मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट में रैपर बादशाह आए हैं| उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है|

रैपर बादशाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कहते हैं कि सभी को नमस्कार, मैं आमतौर पर ऐसा नहीं करता लेकिन यह मेरे भाई के बारे में है| तो आप ‘बिग बॉस’ को जरूर फॉलो करते होंगे| वहां पर मेरा भाई है मुनव्वर, और अगर आपको लगता है कि वह शो जीतने का हकदार है तो कृपया उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, और यदि आप शो को फॉलो नहीं करते हैं तो भी लिंक पर क्लिक करें और उसके लिए वोट करें|

रैपर बादशाह ने मुनव्वर के प्रति अपना समर्थन दिखाया| उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, वैसे तो मुझे कहने की जरूरत नहीं है लेकिन ‘बिग बॉस’ में मुनव्वर ही जीतेगा| वोट करो, वोटिंग लिंक यहां है, क्योंकि ट्रॉफी तो…पता ही है| बता दें कि 28 जनवरी को बिग बॉस 17 को अपना विनर मिल ही जाएगा| अब देखना ये होगा कि आखिर कौन है इस सीजन का विनर|