KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ से पहचान बनाने वाले सिंगर दीपक ठाकुर की जिंदगी में खुशियों का नया अध्याय जुड़ गया है। शादी के ठीक एक साल बाद दीपक पिता बन गए हैं। उनके घर नन्ही किलकारी गूंजी है और वह बेटी के पिता बने हैं। इस खास पल की जानकारी दीपक ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की है।
घर आई नन्ही राजकुमारी
दीपक ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और पत्नी की प्रेग्नेंसी के दौरान भी वे अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करते नजर आए थे। अब उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाते हुए फैंस को खुशखबरी दी है। बिहार के बेटे कहे जाने वाले दीपक के घर आई इस नन्ही परी ने पूरे परिवार को खुशियों से भर दिया है।
https://www.instagram.com/reels/DSaEsi-Dx_x/
भावुक पोस्ट में बयां किया दिल का हाल
दीपक ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में बेहद भावुक शब्दों में लिखा कि वह अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि जिंदगी कैसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ती है, एक बच्चा बड़ा होता है, उसकी शादी होती है और फिर उसके आंगन में किलकारी गूंजती है। दीपक ने बताया कि 16 दिसंबर उनकी जिंदगी की कहानी में एक नया अध्याय लेकर आया है और उनके घर “साक्षात लक्ष्मी” का आगमन हुआ है।
पत्नी के प्रति जताया सम्मान
दीपक ठाकुर ने इस खास मौके पर अपनी पत्नी के लिए भी दिल से बात कही। उन्होंने बताया कि उन्हें अब जाकर जीवन की पूर्णता का अहसास हो रहा है। दीपक ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात को स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं है कि पिता बनाने वाली अपनी अर्धांगिनी के उन्होंने पैर छुए और आशीर्वाद लिया। उनका कहना है कि पूरा परिवार इस खुशी से झूम रहा है।