सापों के जहर सप्लाई मामले में एल्विश यादव को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, यूट्यूबर ने पुलिस को बताया सच

KNEWS DESK – बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव रेव पार्टी में जहरीले सापों के जहर की सप्लाई करने के मामले में बुरी तरह फंस गये हैं| नोएडा पुलिस ने एल्विश से मामले को लेकर पूछताछ की है| अब मामले में बड़ा अपडेट आया है| एल्विश को एक बार फिर पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया था| पूछताछ के दौरान यूट्यूबर ने दावा किया कि उनके वीडियो में दिखाए गए सांपों की व्यवस्था सिंगर फाजिलपुरिया ने की थी|

Elvish Yadav Case: आधी रात काफिले संग नोएडा थाने पहुंचा एल्विश, तीन घंटे तक  डरते हुए दिए जवाब; थाने के बाहर लगी भीड़ - ELVISH YADAV CASE noida police  interrogate him for

एल्विश यादव केस में आया बड़ा अपडेट

एक NGO द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया और कोबरा समेत कई सांप बरामद किए| एल्विश ने इनमें से किसी भी चीजों में रहने से इनकार किया है| इस मामले में पुलिस ने महीने की शुरुआत में पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से कई सांप बरामद किए| यह कार्रवाई एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स द्वारा किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन के जवाब में की गई थी|

यूट्यूबर ने तोड़ी चुप्पी

अपराधियों में से एक ने अधिकारियों को बताया कि सांप एल्विश यादव की पार्टी के लिए थे| रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने पांच कोबरा समेत नौ सांपों को बचाया| उन्होंने 20 एमएल सांप का जहर भी खोजा| अब तक पुलिस 26 वर्षीय यूट्यूबर से दो बार पूछताछ कर चुकी है|

एल्विश यादव ने कहा है कि वह इसमें शामिल नहीं हैं| यूट्यूबर ने इस साल की शुरुआत में बिग बॉस ओटीटी 2 शो जीता था| वायरल वीडियो में एल्विश यादव सांपों को कंधे पर बैठाकर घूमते नजर आ रहे थे|

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगीतकार का रेव इवेंट्स से कोई संबंध नहीं है| उन्होंने दावा किया कि सांप एक उत्पादन कंपनी के थे| उन्होंने संगीत वीडियो के लिए सांप की व्यवस्था को आउटसोर्स किया था|

यूट्यूबर पर आरोप

नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ओटीटी रियलिटी शो बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को वन्यजीव कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी| पुलिस के अनुसार पार्टी के आयोजन स्थल ‘बैंक्वेट हॉल’ से पांच कोबरा समेत नौ सांप बरामद किए गए थे जबकि सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था|

About Post Author