‘बिग बॉस 19’ के नए प्रोमो को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

KNEWS DESK – टीवी का सबसे पॉपुलर और चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो के प्रीमियर में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और ऐसे में दर्शक कंटेस्टेंट्स को लेकर हर अपडेट पर नजर गड़ाए बैठे हैं। इस बीच अब प्रोमो शूट को लेकर नई जानकारी सामने आई है।

आज से शुरू हुए प्रोमो शूट

biggboss.tazakhabar नाम के इंस्टाग्राम पेज ने दावा किया है कि शो के कंटेस्टेंट्स प्रोमो का शूट कल नहीं बल्कि आज से शुरू हुआ है। सूत्रों की मानें तो इस बार मेकर्स ने कुछ नामी चेहरों के साथ प्रोमो शूट किया है। इनमें गौरव खन्ना, अशनूर कौर और अवेज नगमा के नाम चर्चा में हैं। इसके अलावा 1-2 और संभावित कंटेस्टेंट्स का भी प्रोमो शूट होने की उम्मीद जताई जा रही है।

https://www.instagram.com/p/DNfaLozShHq/

फैंस को ऑफिशियल कंफर्मेशन का इंतजार

सूत्रों ने साफ किया है कि अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि मेकर्स जल्द ही शो से जुड़े प्रोमो रिलीज कर सकते हैं। दर्शकों के बीच इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ का धमाकेदार प्रीमियर 24 अगस्त को होने वाला है। फैंस को अब बस उसी दिन का इंतजार है, जब शो का पर्दा उठेगा और कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आएंगे।

सलमान खान के साथ ये भी कर सकते हैं होस्टिंग

खबर यह भी है कि शो इस बार पांच महीने तक चल सकता है। शुरुआती तीन महीने तक शो को सलमान खान होस्ट करेंगे, जबकि आगे के हफ्तों में करण जौहर, अनिल कपूर और फराह खान के नाम बतौर होस्ट चर्चा में हैं। हालांकि, इस बारे में भी अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।