KNEWS DESK- डायरेक्टर एसएस राजामौली ने बाहुबली फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है| डायरेक्टर ने अपनी आगामी सीरीज ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ का ऐलान किया है, जो उनके दो भाग के महाकाव्य बाहुबली के ब्रह्मांड पर आधारित एक एनिमेटेड सीरीज है|
माहिष्मती के काल्पनिक साम्राज्य पर आधारित बाहुबली और बाहुबली 2 की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता ने तेलुगु सिनेमा को राष्ट्रीय और अंततः वैश्विक बना दिया| इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया ने अहम भूमिका निभाई| तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों ने दुनिया भर में कुल मिलाकर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी|
वहीं डायरेक्टर राजामौली ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ टीजर शेयर किया है| पोस्ट को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- जब माहिष्मती के लोग उसका नाम जपते हैं, तो ब्रह्मांड की कोई भी ताकत उसे वापस लौटने से नहीं रोक सकती| बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड, एक एनिमेटेड सीरीज का ट्रेलर, जल्द ही आएगा|
When the people of Mahishmati chant his name, no force in the universe can stop him from returning.
Baahubali: Crown of Blood, an animated series trailer, arrives soon! pic.twitter.com/fDJ5FZy6ld
— rajamouli ss (@ssrajamouli) April 30, 2024
फैंस ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ की झलक देखकर काफी खुश हो गए हैं और अब ट्रेलर का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| वहीं अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज की कहानी कैसी होती है|