KNEWS DESK – टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के फैंस के लिए इस बार डबल खुशखबरी है। लंबे समय से अटकलों के बीच फंसे ‘बिग बॉस सीजन 19’ को लेकर अब आधिकारिक तौर पर दो बड़ी घोषणाएं हो चुकी हैं। पहली, शो अपने सामान्य तीन महीने के फॉर्मेट से हटकर इस बार पूरे 5.5 महीने तक चलेगा। और दूसरी, एक बार फिर से सलमान खान ही शो को होस्ट करते नजर आएंगे।
फॉर्मेट में बड़ा बदलाव
‘बिग बॉस’ हर साल तीन महीने के लिए प्रसारित होता है, लेकिन इस बार मेकर्स ने शो को लगभग दोगुनी अवधि तक खींचने का फैसला लिया है। ‘बिग बॉस 19’ 30 जुलाई 2025 से शुरू होकर जनवरी 2026 तक चलेगा। यह इस रियलिटी शो के इतिहास का सबसे लंबा सीजन होगा। बताया जा रहा है कि इस बदलाव के पीछे दर्शकों की बढ़ती डिमांड और डिजिटल व्यूअरशिप का योगदान है।
पिछले कुछ महीनों से इस बात को लेकर संशय बना हुआ था कि क्या सलमान खान इस बार ‘बिग बॉस’ होस्ट करेंगे या नहीं। लेकिन अब इस पर भी मुहर लग चुकी है कि सलमान खान ही इस बार फिर ‘बिग बॉस’ के घर के मालिक की भूमिका में नजर आएंगे। जून के आखिर में वे इस सीजन का प्रोमो शूट करेंगे, जो जुलाई की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा।
पहले से जल्दी आएगा शो
इस बार ‘बिग बॉस’ अपने सामान्य शेड्यूल से करीब 2 महीने पहले टेलीकास्ट होगा। आमतौर पर यह शो सितंबर के आखिर या अक्टूबर की शुरुआत में ऑन एयर होता है, लेकिन इस बार यह 30 जुलाई 2025 से ही टीवी स्क्रीन पर दस्तक देगा। यह बदलाव मेकर्स के शो को नए अंदाज में पेश करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
एक और राहत की बात यह है कि शो का निर्माण एक बार फिर से एंडेमोल शाइन इंडिया ही कर रहा है। इससे उम्मीद की जा रही है कि बिग बॉस अपने ऑरिजिनल फॉर्म और फ्लेवर के साथ लौटेगा। बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि शो के लिए नया चैनल और नया प्रोड्यूसर तलाशा जा रहा है, लेकिन अब वो तमाम अटकलें खत्म हो गई हैं।
बिग बॉस लवर्स के लिए ‘विंटर से पहले समर धमाका’
इस बार न केवल शो पहले आ रहा है, बल्कि कंटेंट के लेवल और टास्क्स की जटिलता को भी पहले से ज्यादा रोमांचक बनाने की तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि इस बार शो में कुछ अंतरराष्ट्रीय चेहरों, बोल्ड फॉर्मेट ट्विस्ट्स और इंटरएक्टिव एलिमेंट्स को भी जोड़ा जाएगा।