KNEWS DESK – टीवी का सबसे विवादित और पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर सुर्खियों में है। जैसे-जैसे शो के प्रीमियर की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी नई और दिलचस्प जानकारियां सामने आ रही हैं। हाल ही में शो का पहला प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसने फैंस की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। अब एक ताज़ा अपडेट ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और उछाल दिया है।
इस बार ‘बिग बॉस’ में दिखेगी राजनीतिक चालबाज़ी!
शो से जुड़े एक लोकप्रिय इंस्टाग्राम हैंडल @biggboss.tazakhabar के मुताबिक, बिग बॉस 19 के इस सीजन में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। सबसे बड़ा ट्विस्ट यह है कि इस बार कैप्टेंसी की जगह चुनाव होंगे। यानी घर के सदस्य वोटिंग के ज़रिए अपना नेता चुनेंगे।
इस बार ‘बिग बॉस’ का फॉर्मेट पूरी तरह से राजनीतिक अंदाज़ में ढलता नजर आएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, घर को दो टीमों में बांटा जाएगा, और हर हफ्ते कोई एक कंटेस्टेंट “नेता” बनेगा जो टीम की अगुवाई करेगा। इसके अलावा, “सत्ता बदल” नाम के एक खास टास्क के ज़रिए टीमों को सत्ता पलटने का मौका मिलेगा। इस बदलाव से घर में रणनीति, प्लानिंग और पावर गेम और ज़्यादा दिलचस्प हो जाएगा।
https://www.instagram.com/p/DM0HSEtSL0l/
अभी भी जारी है कंटेस्टेंट्स की तलाश
हालांकि, शो के प्रीमियर में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं, लेकिन अब तक किसी भी कंटेस्टेंट का नाम आधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है। खबरों के मुताबिक, बिग बॉस 19 का ऑफर करीब 45 से 50 सेलेब्रिटीज को दिया जा चुका है, जिनमें से कुछ की बातचीत अंतिम चरण में है। लेकिन अब तक किसी की भी कन्फर्म लिस्ट सामने नहीं आई है।
24 अगस्त से शुरू होगा शो, होस्ट को लेकर सस्पेंस
बताते चलें कि ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होगा। इस बार शो की अवधि भी पहले से ज्यादा होगी। कहा जा रहा है कि ये सीजन पूरे 5 महीने तक चलेगा। सलमान खान केवल पहले तीन महीने तक ही शो को होस्ट करेंगे। बाकी दो महीनों के लिए मेकर्स नए होस्ट्स को लाने की प्लानिंग में हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, करण जौहर, फराह खान, या फिर अनिल कपूर में से कोई एक शो की कमान बाद में संभाल सकता है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।