भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अलविदा ‘राइज एंड फॉल’ कह दिया अलविदा, फैंस बोले – अब शो देखने का मन नहीं करेगा

KNEWS DESK – भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने अचानक रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को अलविदा कह दिया है। दो हफ्तों से लगातार शो में धमाल मचाकर फैंस का दिल जीतने वाले पवन का जाना उनके चाहने वालों के लिए बड़ा झटका है।

क्यों छोड़ा शो?

पवन सिंह ने शो को छोड़ने की वजह सेवा कार्य बताई है। मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में वह स्टेज पर आखिरी बार दिखाई देते हैं। विदाई के दौरान उन्होंने कहा, “मैं इस शो को सेवा के लिए छोड़ रहा हूं। लेकिन आप सबके साथ हमेशा रहूंगा। ये गेम सच्चे मन से, हंसकर और हंसाकर खेलिए।”

इमोशनल मोमेंट

जाते-जाते पवन सिंह सभी कंटेस्टेंट्स से गले मिलते हैं। इस दौरान धनश्री वर्मा और आकृति नेगी की आंखों में आंसू छलक आते हैं। माहौल भारी होते देख पवन अपने अंदाज में हल्कापन लाते हुए कहते हैं, “मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा। जब भी मुझे याद किया जाएगा, मैं दो दिन का काम रोककर आप सबसे मिलने जरूर आऊंगा।”

https://www.instagram.com/p/DOyBCU_DabY/

फैंस की नाराज़गी

पवन सिंह की विदाई से फैंस बेहद भावुक हैं। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा— “कल लास्ट एपिसोड होगा, फिर मैं एमएक्स प्लेयर डिलीट कर दूंगा।” दूसरे यूजर ने कहा— “अब किसके लिए शो देखेंगे? पहली बार किसी रियलिटी शो से इतना रिलेट किया था। पवन का जाना शो के लिए गलत साबित होगा।”

‘राइज एंड फॉल’ में पवन सिंह के अलावा कीकू शारदा, अर्जुन बिजलानी, अहाना कुमरा, कुब्रा सैत, धनश्री वर्मा और अनाया बांगर जैसे पॉपुलर चेहरे भी शामिल हैं। यह शो प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है।