KNEWS DESK – यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें ‘BeerBiceps’ के नाम से भी जाना जाता है, इन दिनों एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। यह विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में बतौर जज एक आपत्तिजनक टिप्पणी की।
सौरव गुर्जर ने दी खुली धमकी
शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से सवाल किया, “क्या तुम रोज अपने माता-पिता को संभोग करते हुए देखना चाहोगे या फिर एक बार खुद इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहोगे?” इस सवाल ने न केवल दर्शकों बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया।
https://x.com/Thesauravgurjar/status/1889303970826391553
रणवीर की इस टिप्पणी के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देने लगे। कई सेलेब्रिटीज और राजनेताओं ने भी उनके बयान की निंदा की। इसके साथ ही, कई राज्यों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।
पूर्व WWE पहलवान और ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाने वाले सौरव गुर्जर ने भी इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि माता-पिता को लेकर दिया गया ऐसा बयान अस्वीकार्य है और प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
गुर्जर ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर मैं रणवीर से मिला, तो कोई उसे बचा नहीं सकेगा।” उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसे लेकर यूजर्स के भी तीखे रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
रणवीर ने मांगी माफी
इस विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा, “मेरा बयान न केवल अनुचित था, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मैं कोई सफाई या बहाना नहीं दूंगा, बस क्षमा चाहता हूं।”
हालांकि, उनकी माफी के बावजूद सोशल मीडिया पर लोग शांत नहीं हुए और उनके खिलाफ विरोध जारी है। बढ़ते विवाद को देखते हुए शो के मेजबान और कॉमेडियन समय रैना ने अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड हटा दिए हैं।
मुकदमा और कानूनी कार्रवाई
इस मामले में केवल रणवीर अल्लाहबादिया ही नहीं, बल्कि शो के अन्य जज – समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा माखिजा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। प्रशासन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रहा है और आने वाले दिनों में इस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।