भारती सिंह के साथ कॉलेज के दिनों में हुई छेड़खानी, अब सुनाया दर्दनाक किस्सा

KNEWS DESK – देश की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने पहली बार अपने साथ हुए दर्दनाक अनुभवों को साझा किया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने गुड टच और बैड टच के महत्व पर बात करते हुए बताया कि कॉलेज के दिनों में उन्हें कई बार छेड़खानी का सामना करना पड़ा था।

कॉलेज टाइम में झेले बुरे अनुभव

भारती ने बताया कि शुरुआती दिनों में जब उनके पास पैसे नहीं होते थे, तो वह कॉलेजों में कॉमेडी स्किट करने जाती थीं। उसी दौरान उन्हें कई बार गलत तरीके से छुआ गया। भारती ने कहा, “पहले तो हमें ये पता ही नहीं था कि गुड टच और बैड टच क्या होता है। अगर कोई पेट पर हाथ रख देता, तो लगता था कि खड़े होने के लिए सहारा ले रहा है। बस में दूध वालों की भीड़ होती थी, कोई गिर जाता था तो लगता था कि वही कारण है। लेकिन धीरे-धीरे समझ आया कि ये सब गलत है।”

बस में होता था गलत टच

कॉमेडियन ने आगे कहा कि शुरुआती डेढ़ साल तक उन्हें समझ ही नहीं आया कि लोग छेड़छाड़ कर रहे हैं। “जब कसकर पकड़ा गया, तब भी यही सोचती थी कि शायद गलती से हुआ होगा। लेकिन बाद में समझ आया कि ये सब जानबूझकर हो रहा था। उसके बाद मैंने कोहनियां मारनी शुरू कर दीं और थप्पड़ भी जड़े, चाहे हाथ बाद में कांपता रहा हो।”

कपिल शर्मा ने दी सलाह

भारती ने खुलासा किया कि ये घटनाएं सिर्फ कॉलेज टाइम या बस तक सीमित नहीं रहीं। लाइव शो के दौरान भी उन्हें गलत व्यवहार का सामना करना पड़ा। लोग सेल्फी खिंचवाते वक्त पान खाकर उनके पास आते या गाल खींचने की कोशिश करते। इस पर कपिल शर्मा ने उन्हें सलाह दी कि, “पीठ पर हाथ मत रखने दो, लोगों से कहो सीधे खड़े होकर फोटो खिंचवाएं।” इसके बाद भारती ने अपनी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड रखना शुरू कर दिया।

जागरूकता पर दिया जोर

भारती सिंह ने कहा कि आजकल बच्चों को ‘गुड टच-बैड टच’ सिखाया जाता है, लेकिन उनके समय में इस पर कोई बातचीत नहीं होती थी। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों को खुलकर इस बारे में सिखाएं और समझाएं, ताकि कोई बच्चा चुपचाप ऐसे हालात का शिकार न बने।