KNEWS DESK – कॉमेडी की दुनिया की चमकता सितारा भारती सिंह इन दिनों अपने कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक और बात ने फैंस का ध्यान खींचा है—‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में उनकी गैरमौजूदगी। नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहे इस शो में कपिल शर्मा के साथ कई पुराने साथी नजर आ रहे हैं, लेकिन भारती की अनुपस्थिति ने फैंस को थोड़ा निराश जरूर किया है। अब खुद भारती सिंह ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर उन्होंने कपिल शर्मा का शो क्यों नहीं किया।
“कपिल मेरे भाई जैसे हैं, गॉडफादर हैं”
मीडिया से बातचीत के दौरान भारती ने साफ किया कि उनके और कपिल के बीच कोई अनबन नहीं है। उन्होंने कपिल शर्मा के साथ अपने रिश्ते को बहुत खास बताया। भारती ने कहा, “मैं कपिल शर्मा से बहुत प्यार करती हूं, वो मेरे भाई जैसे हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वो मेरे गॉडफादर जैसे हैं। जब मैं प्रेग्नेंट हुई थी, तब मैंने शो छोड़ा था क्योंकि पहली बार मां बनने का अनुभव था और मैं बहुत डरी हुई थी।”
भारती सिंह ने बताया कि जब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन आया, तो उन्हें ऑफर जरूर मिला था, लेकिन वो पहले से ही ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में व्यस्त थीं। “मैं एक समय में सिर्फ एक प्लेटफॉर्म पर काम करती हूं क्योंकि मैं ईमानदारी में विश्वास रखती हूं। मैं अपने पति हर्ष, बेटे गोले, दोस्तों और काम के प्रति ईमानदार हूं।” भारती का यह बयान साफ करता है कि उनके लिए रिश्तों से ज्यादा जरूरी है—कमिटमेंट और प्रोफेशनल ईमानदारी।
आज ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का ग्रैंड फिनाले
भारती सिंह का कुकिंग-बेस्ड रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ अब अपने अंतिम चरण में है। आज रात 9:30 बजे इस शो का ग्रैंड फिनाले प्रसारित होगा, जिसमें दर्शकों को पता चलेगा कि कौन बनेगा इस बार का विनर। इस बार का ट्विस्ट यह है कि कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला जज नहीं, बल्कि ऑडियंस करेगी। यानी जनता के वोट्स से तय होगा कि किसने सबसे अच्छा मनोरंजन और खाना दोनों परोसा।
फैंस कर रहे हैं भारती की वापसी का इंतजार
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में भले ही इस बार भारती सिंह नजर न आई हों, लेकिन उनके फैंस अब भी उन्हें मंच पर देखने के लिए बेताब हैं। कपिल शर्मा और भारती की जुगलबंदी दर्शकों के दिलों में आज भी जिंदा है, और उम्मीद की जा रही है कि किसी अगले सीजन में वह फिर साथ नजर आएंगे।