‘भाईजान 26 के लग रहे हैं’… ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए सलमान खान का यंग और इंटेंस लुक वायरल

KNEWS DESK –   बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह है उनका नया इंटेंस और यंग लुक, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। 59 साल की उम्र में भी सलमान खान जिस अंदाज में सामने आए हैं, उसने फैंस को हैरान कर दिया है। दरअसल, यह लुक उनकी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए है, जिसमें वह एक भारतीय सैनिक की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

सलमान का बदला अंदाज, दिखे बेहद यंग

सलमान खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ग्रे शर्ट, ओपन बटन, सनग्लासेस और हल्की बियर्ड में नजर आ रहे हैं। बिना किसी कैप्शन के शेयर की गई इस तस्वीर में उनका इंटेंस एक्सप्रेशन साफ बता रहा है कि वह किसी बड़े रोल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह तस्वीर आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गई और फैंस ने तारीफों की बौछार कर दी।

फैंस के रिएक्शन

सलमान के इस लुक पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सुपर भाईजान, कसम से 26 के लग रहे हो!” वहीं, दूसरे ने कहा, “हैंडसमनेस की कोई उम्र नहीं होती, सलमान इसका जीता-जागता सबूत हैं।”
कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी?, दिल❤️ और माशाल्लाह जैसे शब्दों की भरमार है। फैंस भाईजान के इस ट्रांसफॉर्मेशन से काफी प्रभावित हैं।

सलमान खान ने दो दिन पहले ‘बैटल ऑफ गलवान’ का फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसमें वह खून से सने चेहरे और हाफ एंग्री एक्सप्रेशन में दिखे। फर्स्ट लुक ने ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी थी, और अब उनका नया लुक इस फिल्म को लेकर चर्चा को और तेज कर रहा है।

फिल्म की कहानी और शूटिंग शेड्यूल

‘बैटल ऑफ गलवान’ का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और यह फिल्म 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई झड़प पर आधारित है। सलमान खान इसमें एक वीर भारतीय सैनिक का किरदार निभाएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू होगी। पहला शेड्यूल लद्दाख में शूट किया जाएगा, उसके बाद टीम मुंबई और कश्मीर में फिल्म की बाकी हिस्सों की शूटिंग करेगी।